अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-10
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-भारत के निजी क्षेत्र का एक बैंक HDFC बैंक का पंजीकृत कार्यालय है?
Ans:-मुम्बई में
Q:-रिजर्व बैंक के सहायक संस्था के रूप में ‘राष्ट्रीय आवास बैंक’ की स्थापना की गई थी? Ans:-जुलाई 1988 में
Q:-रोजगार, ऊर्जा-सुधार एवं सामाजिक अवसंरचना का विकास किस पंचवर्षीय योजना की प्राथमिकता है?
Ans:-दसवीं पंचवर्षीय योजना
Q:-व्यापार जिसके अन्तर्गत किसी विक्रेता से कोई वस्तु तभी खरीदी जाती है। जब वह क्रेता से भी कोई वस्तु खरीदने को तत्पर हो, तो इसे क्या कहा जाता है?
Ans:-काउण्टर ट्रेड की नीति
Q:-इंदिरा आवास योजना जिसका उद्देश्य अनुसूचित जाति / जनजाति तथा मुक्त बंधुआ मजदूरों को नि:शुल्क आवास उपलब्ध कराना है, को कब प्रारम्भ किया गया?
Ans:-मई 1985 में
Q:-अर्थव्यवस्था में निवेश के स्तर का संकेतक क्या है?
Ans:-सकल घरेलू पूँजी निर्माण
Q:-कुल श्रमशक्ति का कितना भाग संगठित क्षेत्र में कार्यरत है?
Ans:-7%
Q:-खाद्यान्न, चीनी, खाद्य तेल और मिट्टी का तेल जैसे आवश्यक पदार्थों की पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के माध्यम से आपूर्ति की जाती है। विश्व की सबसे बड़ी सार्वजनिक वितरण प्रणाली किस देश की है?
Ans:-भारत
Q:-देश में विदेशी निवेश के वास्तविक प्रवाह को बढ़ाने व परियोजनाओं के वास्तविक रूप में स्थापित होने को सुनिश्चित करने के लिए किस प्राधिकरण की स्थापना की गई है? Ans:-विदेशी निवेश कार्यान्वयन प्राधिकरण
Q:-योजना आयोग द्वारा गठित विशेषज्ञ दल ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए गरीबी रेखा के नीचे उन परिवारों को माना है, जिन्हें प्रति व्यक्ति 2400 कैलोरी प्रतिदिन के हिसाब से प्राप्त नहीं हो पाती। शहरी क्षेत्रों के लिए यह निर्धारित की गई है?
Ans:-2100 कैलोरी प्रतिदिन प्रति व्यक्ति
Q:-2001 की जनगणना के अनुसार भारत में स्त्री-पुरूष अनुपात 933 है। राष्ट्रीय जनसंख्या आयोग ने वर्ष 2026 के लिए इसे कितना आकलित किया है?
Ans:-930
Q:-बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory Development Authority-IRDA) का गठन मल्होत्रा समिति की सिफारिश पर कब किया गया था?
Ans:-19 अप्रैल, 2000 को
Q:-किस सेवा में सर्वाधिक मात्रा में सेवा कर राजस्व सरकार को प्राप्त होता है?
Ans:-टेलीफोन
Q:-राष्ट्रीय चीनी संस्थान किस शहर में स्थित है?
Ans:-कानपुर
Q:-डो जोन्स (Dow Jones) क्या है?
Ans:-न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज का बाजार शेयर सूचकांक
Q:-ग्रामीण विद्युततीकरण निगम की स्थापना किस वर्ष के दौरान की गई?
Ans:-1969
Q:-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंको (RRBs) को उनके प्रवर्तक बैंकों में विलय करने की संस्तुति किस समिति ने की थी?
Ans:-1989 में गठित ए. एम. खुसरो समिति
Q:-एच-1 बी वीसा का सम्बन्ध किस देश से है?
Ans:-अमेरिका
Q:-हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धिदर (Growth Rate) से सम्बन्धित है?
Ans:-राष्ट्रीय आय से
Q:-कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा कम्पनी की किस पूँजी पर की जाती है?
Ans:-अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर
Q:-यदि घाटे के बजट को करेन्सी नोट छापकर पूरा किया जाए, तो इसका परिणाम होगा? Ans:-मुद्रास्फीति
Q:-प्रतिकूल भुगतान-संतुलन की स्थिति कब उत्पन्न होता है?
Ans:-जब आयात की मात्रा, निर्यात से अधिक होता है।
Q:-सर्वाधिक धन राष्ट्रीय कोष में किस माध्यम से जमा होता है?
Ans:-उत्पाद शुल्क
Q:-‘मंगला’ क्या है?
Ans:-राजस्थान में एक तेल कुआँ
Q:-”प्लानिंग एण्ड द पुअर” पुस्तक के लेखक है?
Ans:-बी. एस. मिन्हास
Q:-किन्हीं दो पक्षों के बीच लिखित आर्थिक समझौते के लिए किस शब्द का प्रयोग किया जाता है?
Ans:-बन्ध-पत्र
Q:-संक्षिप्त रूप नाबार्ड (NABARD) का तात्पर्य क्या है?
Ans:-नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चरल एण्ड रूरल डेवलपमेन्ट
Q:-किस राज्य की अर्थव्यवस्था को मनीआर्डर अर्थव्यवस्था कहा जाता है?
Ans:-उत्तरांचल
Q:-भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है?
Ans:-उपरोक्त मूल्य सूचकांक
Q:-भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्या है?
Ans:-यह एक सलाहकारी संस्था है।
Q:-भारत के विदेशी विनिमय कोष में क्या सम्मिलित किया जाता है?
Ans:-विदेशी मुद्रा, स्वर्ण तथा एस.डी.आर. (SDR)
Q:-एशिया का वह प्रथम व्यक्ति कौन है, जिसने अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया? Ans:-प्रो. अमर्त्य सेन (भारत)
Q:-मुद्रा गुणक क्या होता है?
Ans:-कुल धन और आधारभूत धन के बीच का अनुपात
Q:-दसवीं पंचवर्षीय योजना के अन्त तक साक्षरता दूर करने का लक्ष्य है?
Ans:-75 प्रतिशत
Q:-भारत के बाहर अपनी शाखा स्थापित करने वाला देश का पहला प्रबन्धकीय संस्थान कौन सा है?
Ans:-एसपी जैन सेंटर ऑफ मैनेजमेंट
Q:-किस पंचवर्षीय योजना में भारत सरकार ने कृषि के लिए ऐसी नीति अपनायी जिससे ‘हरित क्रांति’ सम्भव हुई?
Ans:-तीसरी पंचवर्षीय योजना
Q:-UTI का औपचारिक विभाजन कब किया गया?
Ans:-1 फरवरी, 2003 को
Q:-मूल्यांकन की किस यूनिट को ‘पेपर गोल्ड’ कहा जाता है?
Ans:-एस.डी.आर.
Q:-प्रतिदिन भारतीय रूपये की विनिमय दर कौन तय करता है?
Ans:-विदेशी मुद्रा की माँग और आपूर्ति पर आधारित बाजार की शक्तियाँ
Q:-भारत में मुद्रा की पूर्ति बढ़ जाएगी यदि?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक सरकार को ऋण देती है।
Q:-हैरॉड-डोमर मॉडलों में ‘अति उत्पादन’ वह स्थिति है, जहाँ?
Ans:-सभी उत्पादनकर्ता वांछनीय उत्पादन से अधिक पैदा कर रहे हैं।
Q:-शेयर बाजार में परिपथ नियोजन (सर्किट-ब्रेकर) व्यापार को कैसे प्रभावित करता है? Ans:-शीघ्र लेनदेन को सरल बनाकर
Q:-‘चुँगी’ एक कर है?
Ans:-नगरपालिका द्वारा या स्थानीय निकायों द्वारा शहर में लाए गए माल पर लगाया जाता है।
Q:-किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय क्या होती है?
Ans:-सभी फेक्टर आमदनियों का सम्पूर्ण योग