अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-12
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-ग्रामीण क्षेत्रों में कौनसी बेरोजगारी पाई जाती है?
Ans:-मौसमी बेरोजगारी
Q:-‘द थ्योरी ऑफ इकोनॉमिक ग्रोथ’ पुस्तक के लेखक है?
Ans:-डब्ल्यू. ए. लेविस
Q:-भारत में बचत का अनुमान लगाने का कार्य किसके द्वारा किया जाता है?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एवं केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (CSO) द्वारा
Q:-उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ उत्पादन की तकनीकी और संस्थागत व्यवस्था में परिवर्तन कहलाता है?
Ans:-आर्थिक विकास
Q:-चतुर्थ योजना में दो मुख्य उद्देश्य निर्धारित किए गए?
Ans:-स्थिरता के साथ संवृद्धि और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति
Q:-पंचवर्षीय योजनाओं को अनुमोदित करने वाली सर्वोच्च संस्था है?
Ans:-राष्ट्रीय विकास परिषद
Q:-स्वतंत्र भारत का प्रथम आम बजट प्रस्तुत करने वाले वित्तमंत्री कौन थे?
Ans:-आर.के. षणमुगम शेट्टी
Q:-रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार गैर-बैंकिंग वित्तीय कम्पनी (NBFC) के पास कम-से-कम कितनी राशि स्वयं की (Net Owned Fund) होना आवश्यक है?
Ans:-25 लाख रूपये
Q:-विघटित यू.टी.आई. के भागों-यू.टी.आई. और यू.टी.आई.-II में से कौन सा
भाग ‘सेबी’ के नियमों के तहत एक म्यूचुअल फण्ड के रूप में कार्यरत है?
Ans:-यू.टी.आई.-II
Q:-अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम अपनाया गया था?
Ans:-पूर्व सोवियत संघ में
Q:-अवमूल्यन आयात को क्या बनाता है?
Ans:-महँगा (Costlier)
Q:-ग्रेशम का नियम है?
Ans:-बुरी मुद्रा, अच्छी मुद्रा को प्रचलन से बाहर कर देती है।
Q:-मजदूरी का ‘लौह सिद्धात’ (Iron Law of wages) कहलाता है?
Ans:-मजदूरी का जीवन निर्वाह सिद्धान्त
Q:-न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के नैस्डैक-100 सूचकांक में शामिल की जाने वाली पहली भारतीय कम्पनी है?
Ans:-इंफोसिस
Q:-भारत की ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans:-2007-12
Q:-भारत में सबसे पहली बार परिणाम बजट (आउटकम बजट) कब पेश किया गया?
Ans:-25 अगस्त, 2005
Q:-भारत के योजना आयोग की प्रकृति क्या है?
Ans:-यह एक सलाहकारी संस्था है।
Q:-मुक्त व्यापार क्षेत्र किसे कहते हैं?
Ans:-जहाँ बिना नियंत्रण के व्यापार होता है।
Q:-देश के महान सांख्यिकीवेत्ता डॉ. प्रसांत चन्द्र महालनोबिस का जन्म दिवस (29 जून) अब किस रूप में मनाया जाएगा?
Ans:-राष्ट्रीय सांख्यिकीय दिवस
Q:-राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है?
Ans:-प्रधानमंत्री
Q:-केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation) की स्थापना कब की गई थी?
Ans:-1951 में
Q:-2001 जनगणना के अनुसार भारत में कुल कार्य सहभागिता दर (Work Participation Rate) क्या है?
Ans:-39.1%
Q:-सर्वाधिक धन राष्ट्रीय कोष में किस माध्यम से जमा होता है?
Ans:-उत्पाद शुल्क
Q:-हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धि (Growth Rate) से संबंधित है?
Ans:-राष्ट्रीय आय
Q:-ऑद्योगिक क्षेत्र में कोर सेक्टर का तात्पर्य है?
Ans:-चयनित आधारभूत उद्योग
Q:-13वां वित्त आयोग के अध्यक्ष?
Ans:-डॉ. विजय केलकर
Q:-‘पंचवर्षीय योजनाओं’ को अन्तिम स्वीकृति किसके द्वारा प्रदान की जाती है?
Ans:-राष्ट्रीय विकास परिषद (NDC)
Q:-निजी क्षेत्र की कौन सी कम्पनी ब्रिक्री व शुद्ध लाभ, दोनों ही दृष्टियों से देश की सबसे बड़ी कम्पनी है?
Ans:-रिलायंस इण्डस्ट्रीज लिमिटेड
Q:-वर्तमान में भारत की राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान सर्वाधिक है?
Ans:-सेवा क्षेत्र का
Q:-‘मूल्य एवं पूँजी’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans:-जे. आर. हिक्स
Q:-भारतीय कपड़े का सबसे बड़ा आयातक देश कौन है?
Ans:-यू. के.
Q:-भारत में औद्योगिक रूग्णता की समस्या के समाधान का उत्तरदायित्व किस संस्था को सौंपा गया है?
Ans:-औद्योगिक एवं वित्तीय पुनर्निर्माण बोर्ड (BIFR)
Q:-रिजर्व बैंक द्वारा बैंको को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्डों व प्रतिभूतियों (पुनर्खरीद समझौते के तहत) पर अदा की जाने वाली ब्याज दर को क्या कहा जाता है?
Ans:-रेपो दर
Q:-‘रिसर्जेन्ट इण्डिया बॉण्ड योजना’ तथा ‘इण्डिया मिलेनियम डिपॉजिट योजना’ किस बैंक ने प्रारम्भ की थी?
Ans:-स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया (SBI)
Q:-भारतीय अर्थव्यवस्था में कौनसा क्षेत्र ‘बचत-बाहुल्य‘(Saving Surplus) क्षेत्र है?
Ans:-घरेलू क्षेत्र
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार में Hedging का अर्थ है?
Ans:-विदेशी विनिमय जोखिम से बचाव करना।
Q:-भारतीय बाजारों में ‘पीटर इंग्लैण्ड’ ब्रांड नाम से उपलब्ध हैं?
Ans:-कमीजें
Q:-अदृश्य बेरोजगार (Disguised Unemployed) व्यक्तियों की सीमान्त उत्पादकता प्राय: कैसी होती है?
Ans:-शून्य अथवा ऋणात्मक
Q:-जब सीमान्त आगम शून्य होता है तो माँग की लोच कितनी होगी?
Ans:-ईकाई के बराबर
Q:-दास कैपीटल (Das Kapital) के लेखक कौन है?
Ans:-कार्ल मार्क्स
Q:-‘बड़ा धक्का अथवा प्रयास’ सिद्धान्त (The Big Push Equilibrium Trap) किसके द्वारा प्रतिपादित किया गया है?
Ans:-रोजेन्स्टीन रोडान थीसस
Q:-सन्तुलित वृत्रि के सिद्धान्त (The Doctrine of Balanced growth) का समर्थन किया है? Ans:-रोजेन्स्टीन रोडाल, रेगनर नर्क्से तथा आर्थर लुइस ने
Q:-निजी क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले बैंक के प्रमोटरों का अंशदान किसी भी समय पर बैंक की चुकता पूँजी का न्यूनतम कितने प्रतिशत रखा गया है?
Ans:-40 प्रतिशत
Q:-महलनोबिस अथवा नेहरू-महलनोबिस कूटनीति (Strategy) पर भारत
की किस पंचवर्षीय योजना का प्रारूप आधारित है?
Ans:-द्वितीय पंचवर्षीय योजना