अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-16
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-शेयर घोटाले से सम्बन्धित विभिन्न पहलुओं की जाँच हेतु कौन सी समिति गठित की गई थी?
Ans:-जानकीरमन समिति
Q:-‘हिन्दू विकास दर’ की अवधारणा किस प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने दी थी?
Ans:-राज कृष्ण
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम किन्हें ऋण प्रदान करता है?
Ans:-विकासशील राष्ट्रों में निजी उद्योगों को
Q:-मनी लाउड्रिंग बिल का उद्देश्य है?
Ans:-अवैध रूप से प्राप्त किए गए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
Q:-देश के 150 जिलों में प्रारंभ किए गए ‘काम के बदले अनाज’ योजना में सर्वाधिक लाभान्वित होने वाला राज्य है?
Ans:-उड़ीसा (18 जिले)
Q:-राजकोषीय घाटा, प्राथमिक घाटा एवं राजस्व घाटे में बड़ा कौनसा है?
Ans:-राजकोषीय घाटा
Q:-बाजार कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद और साधन कीमत पर सकल राष्ट्रीय उत्पाद का अन्तर क्या कहलाता है?
Ans:-शुद्ध अप्रत्यक्ष कर
Q:-एक रूपये के नोट व सिक्कों (एक रूपये से कम) को छोड़कर अन्य सभी करेंसी नोटों का निर्गमन रिजर्व बैंक करता है, इन नोटों पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?
Ans:-गवर्नर, रिजर्व बैंक
Q:-सन् 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे व बैंक ऑफ मद्रास तीनों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गई और 1 जुलाई, 1955 को राष्ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर क्या रख दिया गया?
Ans:-भारतीय स्टेट बैंक
Q:-भारत के विदेशी विनियम संचय का प्रतिरक्षक कौन है?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक
Q:-किस औद्योगिक नीति में लघु कुटीर और ग्रामीण उद्योगों के विस्तार पर सर्वाधिक बल दिया गया था?
Ans:-औद्योगिक नीति 1991
Q:-मालगुजारी और मनोरंजन करों को कौन आरोपित व उपभोग करता है?
Ans:-राज्य सरकार
Q:-पर्यटन मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह नई योजना जिसका लक्ष्य भारत की समृद्ध विरासत के बारे में लोगों को जागरूक बनाना और देश में स्वच्छता, अतिथि सत्कार की भावना की बढ़ोतरी के साथ-साथ विदेशी मेहमानों के प्रति व्यवहार में बदलाव लाना है? Ans:-अतिथि देवो भव:
Q:-भारतीय मानक ब्यूरो का मुख्यालय नई दिल्ली में है, भारतीय वैज्ञानिक माप संस्थान कहाँ है?
Ans:-राँची में
Q:-योजना आयोग ने अब तक 10 पंचवर्षीय योजनाएं लागू की है, किन्तु उसने अब तक कितनी वार्षिक योजनाएं लागू की?
Ans:-सात
Q:-जनवरी 1950 में जयप्रकाश नारायण ने एक योजना बनाई उस योजना का नाम बताइए?
Ans:-सर्वोदय योजना
Q:-उपभोक्ताओं के बेहतर संरक्षण के लिए ‘उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम’ किस वर्ष पारित किया गया?
Ans:-1986 में
Q:-किस वर्ष आन्ध्रा बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, न्यू बैंक ऑफ इण्डिया, ओरियण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एण्ड सिन्ध बैंक और विजया बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ?
Ans:-15 अप्रैल 1980 को
Q:-श्रम विभाजन बाजार के आकार के द्वारा सीमित होता है, यह कथन किस अर्थशास्त्री का है?
Ans:-एडम स्मिथ
Q:-उत्पादों की खरीदारी, भण्डारण, संग्रहण, स्थानान्तरण, विक्रय व वितरण के लिए भारत में कौन उत्तरदायी है?
Ans:-भारतीय खाद्य निगम
Q:-प्रत्येक देश निर्धारित कोट के अनुसार आई.एम.एफ. कोष में अंशदान करता है, इसे किस रूप में व्यक्त किया जाता है?
Ans:-विशेष आहरण अधिकार (SRD)
Q:-रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ?
Ans:-1949 में
Q:-किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा गया?
Ans:-चौथी पंचवर्षीय योजना में
Q:-किस पंचवर्षीय योजना को पूरी होने से एक वर्ष पूर्व ही समाप्त कर दिया गया था? Ans:-पाँचवी पंचवर्षीय योजना में
Q:-भारत में औसतन एक डाकघर कितने वर्ग किमी क्षेत्र को सेवा प्रदान करता है?
Ans:-21.3 वर्ग किमी क्षेत्र को
Q:-किस पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना था?
Ans:-प्रथम पंचवर्षीय योजना
Q:-आठवीं पंचवर्षीय योजना में भुगतान संतुलन का शुद्ध घाटा कितना था?
Ans:-58.925 करोड़ रूपये
Q:-भारत में प्रति हेक्टेयर कृषि मूल्य उत्पादकता में सर्वोच्च दो राज्य कौन से है?
Ans:-पंजाब तथा हरियाणा
Q:-भारत में औद्योगिक मूल-सृजन किस राज्य में सर्वाधिक है?
Ans:-महाराष्ट्र में
Q:-भारत की किस पंचवर्षीय योजना में तीव्र औद्योगीकरण पर सर्वप्रथम बल दिया गया? Ans:-द्वितीय पंचवर्षीय योजना
Q:-देश में सड़क परिवहन सम्बन्धी माँग की लगभग कितनी प्रतिशत आवश्यकता राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा पूरी की जाती है?
Ans:-40 %
Q:-इन्नोर में मुख्यतया किसके लदान के लिए बड़े पत्तन (बन्दरगाह) का निर्माण किया गया है?
Ans:-मुख्य रूप से कोयला के लदान के लिए
Q:-स्वतंत्र विदेशी बाजार में यदि किसी स्थान पर कोई मुद्रा कम मूल्य पर खरीदी जाए तथा तुरन्त ही अन्यत्र किसी स्थान पर ऊँचे मूल्य पर बेच दी जाए तो इस क्रिया को क्या कहा जाता है?
Ans:-आर्बिट्रेज (Arbitrage)
Q:-जी-15 संगठन की सदस्य संख्या वर्तमान में कितनी है?
Ans:-19 सदस्य देश
Q:-विश्व व्यापार संगठन (World Trade Organisation) के महासचिव कौन है?
Ans:-माइक मूर (Mike Moor)
Q:-देश की पहली डिपॉजिटरी द नेशनल सिक्युरिटिज डिपॉजिटरी लिमि. (NSDL) की स्थापना कब की गई है?
Ans:-8 नवम्बर, 1996 ई. में
Q:-भारत में निजी क्षेत्र में पहला बन्दरगाह किस राज्य में स्थापित करने की सहमति हो गई है?
Ans:-प. बंगाल में
Q:-भारत का ‘अनन्य आर्थिक क्षेत्र’ (Exclusive Economic Zon-EEZ) कितने वर्ग किलोमीटर तक विस्तृत है?
Ans:-भारत के समुद्र तट से 200 नॉटिकल मील तक कुल 24 लाख वर्ग किमी तक भारत का EEZ है।
Q:-राष्ट्रीय विकास परिषद् (NDC) का गठन कब किया गया?
Ans:-6 अगस्त, 1952 को
Q:-विश्व का सबसे बड़ी अनुसंधान प्रणाली किस देश की है?
Ans:-भारत की