अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-17
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-भारत का पहला निगमित (Corporatised) बन्दरगाह है?
Ans:-एन्नोर
Q:-राष्ट्रीय आवास विकास बैंक किसकी सहयोगी संस्था है?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक की
Q:-भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है?
Ans:-अनुच्छेद 280
Q:-चतुर्थ पंचवर्षीय योजना कब प्रारम्भ की गई थी?
Ans:-1 अप्रैल, 1969
Q:-नवीं पंचवर्षीय योजना की समाप्ति कब थी?
Ans:-31 मार्च, 2002 को
Q:-‘न्यायपूर्ण वितरण और समानता के साथ विकास (Growth with Equity and Distributive justice) किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य था?
Ans:-नवी पंचवर्षीय योजना का
Q:-विश्व के किस देश की सार्वजनिक वितरण प्रणाली सबसे बड़ी है?
Ans:-भारत की
Q:-भारत में सर्वाधिक रूग्णता वाला उद्योग कौनसा है?
Ans:-सूती वस्त्र उद्योग
Q:-किस पंचवर्षीय योजना में आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखा गया?
Ans:-चौथी पंचवर्षीय योजना में
Q:-तम्बाकू उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश है?
Ans:-चीन
Q:-‘विजन ऑफ साउण्ड’ किस ब्राण्ड के उत्पादनों की विज्ञापन पंक्ति है?
Ans:-केनवुड
Q:-भारतीय स्टेट बैंक ने किस नाम से विदेशी मुद्रा प्राप्त करने की योजना जारी की थी? Ans:-इण्डिया मिलेनियम डिपाजिट योजना
Q:-द्वीप विकास प्राधिकरण (Island Development Authority) का अध्यक्ष कौन होता है? Ans:-प्रधानमंत्री
Q:-भारत में हरित क्रान्ति किस मामले में सर्वाधिक सफल रही है?
Ans:-गेहूँ और चावल
Q:-अवमूल्यन (Devaluation) शब्द का अर्थ है?
Ans:-अन्य मुद्रा (Currency) की तुलना में स्वदेशी मुद्रा के मूल्य को घटाना।
Q:-भारत का आर्थिक सर्वेक्षण प्रत्येक वर्ष सरकारी तौर पर किसके द्वारा प्रकाशित किया जाता है?
Ans:-भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा
Q:-वास्तविक प्रति व्यक्ति आय बराबर होती है?
Ans:-वास्तविक राष्ट्रीय आय / कुल जनसंख्या
Q:-फिशर के विनिमय समीकरण का सही रूप है?
Ans:-MV = PT
Q:-विश्व आर्थिक फोरम की ‘ग्लेाबल कॉम्पिटीटिव रिपोर्ट’ में किस देश का प्रथम स्थान है? Ans:-संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) का
Q:-भारत में सहकारी बैंको का गठन कितने स्तरों वाला है?
Ans:-तीन स्तरों वाला
Q:-सरकार द्वारा लागू किए जाने वाली ‘नोन शिपर्स’ (Known Shippers) योजना का सम्बन्ध है?
Ans:-निर्यातित माल से
Q:-भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष है?
Ans:-जुलाई-जून
Q:-भारत के संचित कोष के धन की निकासी किसकी अनुमति से ही सम्भव होती है? Ans:-संसद की अनुमति से
Q:-भविष्य में उत्पन्न होने वाली संदिग्ध कमी या अभाव का सामना करने के लिए बनाए गए किसी वस्तु के भण्डार को क्या कहते हैं?
Ans:-बफर स्टॉक (Buffer Stock)
Q:-भारत में नियोजित आर्थिक विकास की प्रक्रिया कब प्रारम्भ की गई थी?
Ans:-1951 ई. में
Q:-भारत के आकस्मिक कोष (Contigency Fund of India) में से धन की निकासी किसकी अनुमति से की जाती है?
Ans:-राष्ट्रपति की अनुमति से
Q:-बैंकों को अपने रोकड़ शेष तथा कुल परिसम्पति के मध्य एक निश्चित अनुपात रखना पड़ता है इसे कहते हैं?
Ans:-सांविधिक तरलता अनुपात (SLR)
Q:-भारत में मुद्रास्फीति मापी जाती है?
Ans:-थोक मूल्य सूचकांक द्वारा
Q:-श्रेष्ठ बाजार का अर्थ है?
Ans:-सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
Q:-रिजर्व बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम से कम कितने
मूल्य का स्वर्ण अपने कोष में रहना चाहिए?
Ans:-115 करोड़ रूपये का
Q:-बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा कहाँ प्रस्तुत की जाती है?
Ans:-लोकसभा में
Q:-समन्वित ग्रामीण विकास कार्यक्रम (IRDP) किस वर्ष प्रारम्भ किया गया?
Ans:-1978-79 में
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रहरी किसे कहा जाता है?
Ans:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF)
Q:-भारतीय बैंको की विदेशों में शाखाएं किस देश में सर्वाधिक है?
Ans:-यू. के. में
Q:-‘महिला समृद्धि योजना’ कब आरम्भ की गई?
Ans:-2 अक्टूबर, 1993 को
Q:-भारत की सबसे बड़ी ट्रेड यूनियन है?
Ans:-इन्टक (INTUC)
Q:-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में कौनसा बैंक सबसे बड़ा बैंक है?
Ans:-भारतीय स्टेट बैंक
Q:-भारत में नए निजी के लिए कितनी आरम्भिक न्यूनतम चुकता पूँजी (Paid up Capital) होना आवश्यक है?
Ans:-200 करोड़ रूपए
Q:-भारतीय-नियोजन के चार दीर्घकालीन उद्देश्य निर्धारित किए गए है?
Ans:-संवृद्धि, पूर्ण रोजगार, आय और सम्पत्ति की असमानता में कमी तथा समाजवादी समाज की स्थापना
Q:-‘गरीबी हटाओ’ और ‘न्याय के साथ संवृद्धि’ के नारे कब दिए गए?
Ans:-1970 के दशक के प्रारम्भ में
Q:-‘क्रमश: आत्मनिर्भरता की प्राप्ति’ यह उद्देश्य किस पंचवर्षीय योजना के मुख्य उद्देश्यों में से था?
Ans:-चौथी पंचवर्षीय योजना
Q:-विश्व व्यापार संगठन (WTO) कब अस्तित्व में आया?
Ans:-1 जनवरी, 1995 को
Q:-मूल संरचनात्मक सुविधाओं (Infrastructural Facilities) में शामिल की जाती है? Ans:-ऊर्जा, परिवहन, संचार, बैंकिंग, वित्त एवं बीमा, विज्ञान एवं टेक्नॉलॉजी, स्वास्थ्य और शिक्षा
Q:-मदडि़या (Bear) किसे कहते हैं?
Ans:-स्टॉक एक्सचेंज में वह व्यक्ति जो स्टॉक या शेयरों की कीमतें गिरने की आशा में वस्तु को भविष्य में देने का वायदा कर बेचता है।