अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-3
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश
में अपनाया गया?
Ans:-सोवियत संघ में
Q:-‘स्वर्ण जयन्ती ग्रामीण स्वरोजगार योजना’ पर होने वाले व्यय को केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा किस आधार पर पूरा किया जाता है?
Ans:-25:75 के आधार पर
Q:-भारत में वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र के अनुसूचित बैंकों की संख्या कितनी है?
Ans:-28
Q:-भारत में 11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans:-2007-12
Q:-किस शहर को भारत की वित्तीय राजधानी कहा जाता है?
Ans:-मुम्बई को
Q:-भारत के भूमि विकास बैंक किस बैंकिंग संरचना के अंग है?
Ans:-सहकारी बैंक संरचना के
Q:-भारत के सीनियर सिटीजन के लिए आयकर छूट सीमा कितनी है?
Ans:-2 लाख 40 हजार रूपए
Q:-भारत में सूक्ष्म औद्योगिक इकाई (Micro Enterprises) किस आधार पर तय की जाती है?
Ans:-जिसमें निवेश की राशि 10 लाख रूपए तक हो।
Q:-सार्वजनिक क्षेत्र’ का अर्थ है?
Ans:-वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का स्वामित्व
Q:-निवेशित परिसम्पत्ति की दृष्टि से भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे
बड़ा उद्योग कौनसा है?
Ans:-इस्पात उद्योग
Q:-भारत के कुल निर्यात का सबसे बड़ा भाग जाता है?
Ans:-यूरोपीय आर्थिक समुदाय को
Q:-विभेदी ब्याज दर (DRI) का उद्देश्य किसे रियायती दरों पर बैंक ऋण उपलब्ध कराना है?
Ans:-समाज के निर्धनों में निर्धनता वर्ग को
Q:-किस देश की विदेशी मुद्रा आरक्षित निधियाँ (Stock of Foreign Exchange reserves) विश्व में सर्वाधिक है?
Ans:-यू.एस.ए.(USA) की
Q:-‘न्यू शेकेल’ (Shequel) किस देश की मुद्रा है?
Ans:-इजराइल की
Q:-‘सूखा प्रवण क्षेत्र कार्यक्रम’ (DPAP) के व्यय में केन्द्र-राज्य भागीदारी किस अनुपात में है?
Ans:-75:25
Q:-‘खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग’ की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत की गई थी?
Ans:-दूसरी पंचवर्षीय योजना के अन्तर्गत
Q:-यूरोपीय आर्थिक समुदाय के देशों का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
Ans:-ब्रूसेल्स में
Q:-लिमिटेड कम्पनी से क्या अभिप्राय है?
Ans:-जिसमें शेयरधारकों का दायित्व उनकी चुकता पूँजी की सीमा तक सीमित है।
Q:-OECD का पूर्ण रूप क्या है?
Ans:-Organisation for Economic Co-operation and Development
Q:-‘सुपर 301’ क्या है?
Ans:-यह अमेरिकी व्यापार कानून की वह धारा है जिसके अन्तर्गत आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की व्यवस्था है।
Q:-अर्थव्यवस्था के विकास के लिए केन्द्रीयकृत नियोजन सर्वप्रथम किस देश में अपनाया गया?
Ans:-सोवियत संघ में
Q:-अर्थशास्त्र का प्रथम अमेरिकी नोबल विजेता कौन था?
Ans:-सैमुलसन (Samuelson)
Q:-भारत में नगरों में निवास करने वाली जनसंख्या कितने प्रतिशत है?
Ans:-28 प्रतिशत
Q:-‘भारत निर्माण कार्यक्रम’ के किस भाग को व्यय राशि का सबसे बड़ा हिस्सा आवंटित किया गया है?
Ans:-सिंचाई को
Q:-संयुक्त राष्ट्र के ‘डेवलपमेंट गोल’ के तहत किस वर्ष तक भूख के प्रभाव को घटाकर आधा कर देने का लक्ष्य रखा गया है?
Ans:-2015 तक
Q:-बैंक किस लक्ष्य समूह के लिए बायोमीट्रिक ऑटोमेटेड टेलर मशीनें (Biometric Automated Teller Machines) लगाने की योजना बना रही है?
Ans:-ग्रामीण ग्राहकों (Rural Customers) के लिए
Q:-बैंकों ने हाल की में ‘नो फ्रिल’ (No Frill) खाते खोलना शुरू किया है, ये खाते ग्राहकों के किस वर्ग की सहायतार्थ है?
Ans:-समाज के कमजोर वर्ग की
Q:-बीमा क्षेत्र की किसी कम्पनी में भागीदारी के लिए बैंक की नेट वर्थ (Net worth of the bank) कम से कम कितनी होनी चाहिए?
Ans:-500 करोड़ रूपए
Q:-भारत में आयकर प्रारम्भ करने में कौन उत्तरदायी था?
Ans:-जेम्स विल्सन
Q:-केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई ‘सर्वप्रिय योजना’ का सम्बन्ध किससे है?
Ans:-आवश्यक वस्तुएं सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने से
Q:-भारत में लघु उद्योग की परिभाषा किस पर आधारित है?
Ans:-किसी इकाई में संयंत्रों और यंत्रों के लिए निवेश के मान पर
Q:-वार्षिक मुद्रास्फीति की किस दर को रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया का ‘कम्फर्ट जोन लेवल’ (Comfort Zone Level) कहते है?
Ans:-5.0-5.5 %
Q:-‘मैड्रिड प्रोटोकॉल’ किससे सम्बन्धित है?
Ans:-चिन्हों के अन्तर्राष्ट्रीय पंजीकरण से
Q:-भारत में सीमान्त किसानों में कितनी धारिता वाले किसानों को सम्मिलित किया जाता है?
Ans:-1 हेक्टेयर तक
Q:-भारत में मुद्रा स्फीति किसके आधार पर मापी जाती है?
Ans:-थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर
Q:-ई-कॉमर्स से क्या अभिप्राय है?
Ans:-इलेक्ट्रॉनिक कॉमर्स
Q:-खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:-रोम में
Q:-राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है?
Ans:-योजना आयोग का सचिव
Q:-सेल (Sail) की स्थापना कब की गई थी?
Ans:-24 जनवरी, 1973
Q:-राज समिति ने किस पद कर लगाने की संस्तुति की थी?
Ans:-कृषि जोतों पर (Agricultural Holdings)
Q:-1949 में गठित राष्ट्रीय आय समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Ans:-पी. सी. महालनोबिस
Q:-भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस के किस बैंक को भारत में पहली बार नई दिल्ली में अपनी शाखा खोलने के लिए लाइसेन्स प्रदान किया?
Ans:-इनकम बैंक को
Q:-निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
Ans:-केन्द्र सरकार द्वारा