अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-5
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-विश्व का कौनसा देश गेहूँ उत्पादन में सबसे आगे है?
Ans:-चीन
Q:-मनी लॉड्रिंग बिक का उद्देश्य क्या है?
Ans:-अवैध रूप से प्राप्त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
Q:-मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अर्थ है?
Ans:-निजी व सार्वजनिक उद्योगों का सह-अस्तित्व
Q:-विश्व में खनिज तेल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
Ans:-अमेरिका
Q:-ब्रेटनबुड्स सम्मेलन के परिणामस्वरूप किस अन्तर्राष्ट्रीय मौद्रिक संस्थान की स्थापना हुई?
Ans:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की
Q:-‘गोल्डन हैण्ड शेक स्कीम’ किससे सम्बन्धित है?
Ans:-स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति से
Q:-किस वित्तीय संस्था का सम्बन्ध भारत की कृषि एवं ग्रामीण वित्त की आवश्यकता तक ही सीमित है?
Ans:-नाबार्ड का
Q:-शिवारमन समिति की सिफारिशों के आधार पर किस बैंकिंग संस्थान की स्थापना की गई थी?
Ans:-राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD-National Bank for Agriculture and Rural Development)
Q:-जानकीरमन समिति का गठन किस उद्देश्य से किया गया था?
Ans:-प्रतिभूतियों के सौदों की जाँच के लिए
Q:-निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
Ans:-केन्द्र सरकार द्वारा
Q:-किसी कम्पनी का वास्तविक स्वामित्व किसके पास होता है?
Ans:-इक्विटी शेयर धारकों के पास
Q:-औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई?
Ans:-इंगलैण्ड में
Q:-‘करेंसी एण्ड फाइनेन्स’ पर वार्षिक रिपोर्ट का प्रकाशन किसके द्वारा किया जाता है? Ans:-रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा
Q:-GNP और GDP में क्या अन्तर है?
Ans:-विदेश से शुद्ध साधन आय का
Q:-कम्पनी द्वारा लाभांश की घोषणा किस पर की जाती है?
Ans:-अभिदत्त (Subscribed) पूँजी पर
Q:-कर सुधार समिति (Tax Reform Committee) के अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए? Ans:-राजा चेलैया
Q:-नाबार्ड (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना की अवधि में की गई थी?
Ans:-छठवी पंचवर्षीय योजना की अवधि में
Q:-ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनमें बचत की प्रवृत्ति को प्रोत्साहन देने के लिए ‘महिला समृद्धि योजना’ कब प्रारम्भ की गई थी?
Ans:-2 अक्टूबर, 1993 को
Q:-क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को उनके प्रवर्तक बैंकों (Sponsor Banks) में विलय करने की संस्तुति किसने की थी?
Ans:-प्रो. ए. एम. खुसरो की अध्यक्षता में 1989 में गठित कृषि साख समीक्षा समिति ने
Q:-बैंक दर (Bank Rate) वह है जिस पर?
Ans:-केन्द्रीय बैंक सदस्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती
करता है अथवा स्वीकार्य प्रतिभूतियों पर ऋण देता है।
Q:-हिन्दू वृद्धि दर किस वृद्धि दर (Growth Rate) से सम्बन्धित है?
Ans:-राष्ट्रीय आय वृद्धि दर
Q:-निजी क्षेत्र के काशीनाथ सेठ बैंक का विलय किस बैंक में कर दिया गया है?
Ans:-भारतीय स्टेट बैंक में
Q:-हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी ‘डी बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है? Ans:-दक्षिण अफ्रीका की
Q:-मुद्रा स्फीति बढ़ने से किसको लाभ होता है?
Ans:-ऋणी को
Q:-भारत में बैंक दर किसके द्वारा निश्चित की जाती है
Ans:-रिजर्व बैंक द्वारा
Q:-‘The wealth of Nations’ नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
Ans:-एडम स्मिथ
Q:-‘ऋणनीति’ किस व्यवस्था का अंग है?
Ans:-बैंकिंग व्यवस्था का
Q:-मजदूरी का लौह सिद्धान्त (Iron Law of Wages) कहलाता है?
Ans:-मजदूरी का ‘जीवन-निर्वाह सिद्धान्त‘
Q:-आर्थिक विकास का सर्वोत्तम सूचक माना जाता है?
Ans:-बढ़ता जीवन स्तर
Q:-‘Capital and Growth’ नामक अर्थशास्त्र की पुस्तक के लेखक है?
Ans:-हिक्स
Q:-शून्य आधारित बजट (Zero Based Budget) का आशय है?
Ans:-व्यय की प्रत्येक मद पर इस प्रकार करना कि वह नई हो।
Q:-विश्व में एक अरब से अधिक जनसंख्या वाले राष्ट्रों में भारत का कौनसा स्थान है? Ans:-दूसरा
Q:-”इकोनॉमिक एण्ड सोशल कमीशन फॉर एशिया एण्ड पैसिफिक” का मुख्यालय कहाँ है? Ans:-बैंकाक
Q:-महिला की साक्षरता दर सबसे ऊॅंची किस राज्य में है?
Ans:-केरल में
Q:-ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans:-2007-12
Q:-आर्थिक गतिशीलता का सिद्धान्त किसने प्रतिपादित किया?
Ans:-डब्ल्यू. डब्ल्यू. रोस्टोव ने
Q:-भारत में ग्रामीण बेरोजगारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप है?
Ans:-मौसमी, अदृश्य और अल्प रोजगार
Q:-भारत के लिए ‘विजन-2020’ नीतिगत प्रलेख के रूप को तैयार करने वाली समिति के अध्यक्ष कौन थे?
Ans:-डॉ. एस.पी.गुप्ता
Q:-भारत में पहली कृषि जनगणना किस वर्ष हुई थी?
Ans:-1970-71 में
Q:-भारत सहस्राब्दि (Millennium) जमाएं अक्टूबर-नवम्बर 2006 में किसके द्वारा जारी की गई?
Ans:-भारतीय स्टेट बैंक द्वारा
Q:-मिश्रित अर्थव्यवस्था पूँजीवादी एवं समाजवादी अर्थव्यवस्था एवं मिश्रित अर्थव्यवस्था है। मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा किसके विचारों की उपज है?
Ans:-जे. एम. कीन्स
Q:-भारत के किस राज्य में निर्धनता रेखा से नीचे जीवनयापन करने वालों की संख्या सर्वाधिक है?
Ans:-उत्तरप्रदेश
Q:-निजी क्षेत्र की विमानन कम्पनी एयर सहारा का अधिग्रहण किस कम्पनी ने अप्रैल 2007 में किया?
Ans:-जेट एयरवेज
Q:-आयकर, निगम कर, व्यय कर, उपहार कर, सम्पत्ति कर व ब्याज कर आदि किसके द्वारा आरोपित प्रत्यक्ष कर है?
Ans:-केन्द्र सरकार
Q:-गरीबी उन्मूलन और आत्मनिर्भरता की प्राप्ति ये दो प्रमुख उद्देश्य किस पंचवर्षीय योजना से सम्बन्धित थे?
Ans:-पाँचवी पंचवर्षीय योजना