अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-6
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी?
Ans:-द्वितीय योजना
Q:-भारत में बेरोजगारी के आँकड़े किस संगठन द्वारा एकत्रित एवं प्रकाशित किए जाते हैं? Ans:-नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गेनाइजेशन (NSSO) द्वारा
Q:-विश्व में वह कौन प्रथम राष्ट्र है जिसने आधिकारिक रूप
परिवारि नियोजन कार्यक्रम को अपनाया?
Ans:-चीन
Q:-‘शून्य आधार बजट‘(Zero Based Budget) की अवधारणा के प्रतिपादक थे?
Ans:-पी. ए. पायर
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की स्थापना किस घटना के परिणाम-स्वरूप हुई?
Ans:-बैटन वुड्स कान्फ्रेंस के परिणामस्वरूप
Q:-फार्म आय बीमा योजना (Farm Income Insurance Scheme LIIS) किसके द्वारा प्रायोजित है?
Ans:-जनरल इन्श्योरेंस कॉर्पोरेशन द्वारा
Q:-योजना आयोग का उपाध्यक्ष होता है?
Ans:-केबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त व्यक्ति
Q:-किस विधेयक के द्वारा सरकार वर्ष भर राजस्व एकत्र करने की व्यवस्था करती है? Ans:-वित्त विधेयक द्वारा
Q:-वास्तविक राष्ट्रीय आय क्या दर्शाती है?
Ans:-स्थिर कीमतों पर राष्ट्रीय आय
Q:-इण्डिया ब्राण्ड ईक्विटी फण्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?
Ans:-1996 में
Q:-मल्होत्रा समिति का गठन किस प्रयोजन से किया गया था?
Ans:-बीमा क्षेत्र में सुधार के लिए सिफारिश देने के लिए
Q:-निगम कर लगाया जाता है?
Ans:-कम्पनियों की आय पर
Q:-राष्ट्रीय आय के आकलन में मूल्य-ह्रास की गणना किस पर की जाती है?
Ans:-केवल पूँजीगत वस्तुओं पर
Q:-भारत की पहली जनगणना कब की गई थी?
Ans:-1872 में
Q:-घाटे की वित्त व्यवस्था (Deficit Financing) का अर्थ है?
Ans:-आगम (Revenue) से अधिक खर्च करना।
Q:-‘सम्पत्ति की अवधारणा’ में मानवीय सम्पत्ति को किसने सम्मिलित किया था?
Ans:-फ्रीडमेन ने
Q:-‘प्रबल प्रयास’ सिद्धान्त (Big push theory) सम्बन्धित है?
Ans:-आर. रोडान से
Q:-भारत की कौनसी योजना सोवियत मॉडल पर आधारित थी?
Ans:-द्वितीय योजना
Q:-कृषि विपणन के विषय में कौन अद्यतन जानकारियाँ प्रकाशित करता है?
Ans:-अर्थशास्त्र व सांख्यिकीय विभाग
Q:-महान् विभाजन का वर्ष शब्द जनसंख्या के सन्दर्भ देने के लिए प्रयोग किया जाता है? Ans:-1921 के बाद तीब्र गति से बढ़ती जनसंख्या के लिए
Q:-डवाकरा (DWCRA) से क्या अभिप्राय है?
Ans:-ग्रामीण क्षेत्र में महिला और बाल विकास कार्यक्रम
Q:-मूल्य वर्धित कर (VAT) लागू होता है?
Ans:-उत्पाद शुल्क पर
Q:-भारत में किस वर्ष में मु्द्रा के लिए दार्शनिक प्रणाली (Decimal Currencies) अपनाई गई?
Ans:-1957 में
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्य कार्य क्या है?
Ans:-सदस्य देशों के बाकी (Deficit) भुगतान की समस्याओं को हल करने में सहायता करना।
Q:-वह कर, जिसका कर आधार बदल जाने पर भी कर की दर समान रहती है, कहलाता है? Ans:-आनुपातिक कर
Q:-भारतीय रेल किस प्रकार का उद्यम है?
Ans:-विभागीय उद्यम
Q:-बैंक दर क्या है?
Ans:-वह दर जिस पर भारतीय रिजर्व बैंक औद्योगिक बैंकों को उधार देती है।
Q:-भारत के लिए किस औद्योगिक नीति में मिश्रित अर्थव्यवस्था की अवधारणा लाई गई थी?
Ans:-1948 की नीति में
Q:-इडिया ब्रांड इक्विटी फंड का उद्देश्य क्या है?
Ans:-आईटी क्षेत्र में पूँजी की व्यवस्था करना।
Q:-अवमूल्यन का अर्थ होता है?
Ans:-विदेशी मुद्रा के सापेक्ष रूपये के मूल्य में कमी
Q:-म्यूच्युअल फण्ड तथा स्टॉक मार्केट को प्रतिबन्ध करने का मूल अधिकारी (Regulatory Authority) है?
Ans:-भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड
Q:-योजना आयोग के अनुसार किस व्यक्ति को शहरी क्षेत्र में निर्धनता की
रेखा से नीचे मानने के लिए कितनी औसत कैलोरी प्रतिदिन है?
Ans:-2100
Q:-‘वैल्थ ऑफ नेशन्स’ (Wealth of Nations) नामक अर्थशास्त्री पुस्तक के लेखक कौन है? Ans:-एडम स्मिथ
Q:-केन्द्रीय करों में राज्यों के हिस्से का निर्णय कौन करता है?
Ans:-वित्त आयोग
Q:-‘बैड मनी ड्राइव्स आउट गुड मनी‘(Bad Money Drives our Good Money) अर्थशास्त्र में यह नियम किसका है?
Ans:-गेशम का
Q:-व्यापारिक बैंकों के लिए SLR वैधानिक तरलता अनुपात क्या होता है?
Ans:-कुल जमाओं का वह प्रतिशत जो नियमानुसार बैंक अपने पास (नकद मुद्रा, स्वर्ण अथवा अनुमोदित प्रतिभूतियाँ) तरल रूप में रहते है।
Q:-”मुद्रा वही है जो मुद्रा का कार्य करे” मुद्रा की यह परिभाषा किस अर्थशास्त्री ने दी है? Ans:-हार्टले विदर्स ने
Q:-भारतीय रूपये की विनिमय दर का सम्बन्ध है?
Ans:-चुनी हुई मुद्राओं के समूह से
Q:-निर्धनता की स्थिति के लिए डाटा कौनसा संगठन एकत्र करता है?
Ans:-NSSO
Q:-भारत सरकार के बजट के कुल घाटे में किस घाटे का सबसे अधिक योगदान है?
Ans:-राजकोषीय घाटा Economics Objective Questions and Answers
Q:-संसद में बजट पूर्व आर्थिक समीक्षा किस मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत की जाती है?
Ans:-वित्त मंत्रालय
Q:-‘नरेगा’ (NREG-National Rural Employment Guarantee) वर्तमान में (MNREG-Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee)योजना भारत सरकार द्वारा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम 2005 से संचालित) कब से शुरू की गई?
Ans:-1 अप्रैल, 2008
Q:-भारत सरकार द्वारा ‘वर्षा बीमा योजना’ (Rain Insurance Yojana) कब से शुरू की गई?
Ans:-वर्ष 2004
Q:-योजना आयोग के सदस्यों की संख्या?
Ans:-सरकार की इच्छानुसार परिवर्तित होती रहती है।
Q:-किस समिति ने कृषि जोतों (Agriculture Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी?
Ans:-राज समिति ने