अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-7
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-यह किसका विचार है कि ”मुद्रा जो समाज के लिए अनेक लाभों का स्रोत है नियंत्रण के अभाव में हमारे लिए संकट और अशान्ति का कारण बन जाती है”?
Ans:-रॉबर्टसन का
Q:-केन्द्रीय सरकार के राजस्व व्यय का सबसे महत्वपूर्ण घटक है?
Ans:-ब्याज-भुगतान
Q:-राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है?
Ans:-योजना आयोग का सचिव
Q:-औद्योगिक क्रान्ति (Industrial Revolution) सर्वप्रथम किस देश में हुई थी?
Ans:-इंगलैण्ड में
Q:-राष्ट्रीय आवास बैंक किसका नियंत्रित उपक्रम है?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक का
Q:-खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:-रोम (इटली) में
Q:-राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किस देश के सहयोग से की गयी थी?
Ans:-जर्मनी के सहयोग से
Q:-ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि क्या है?
Ans:-2007-12
Q:-भारत में हरित क्रान्ति किन दो फसलों में सर्वाधिक सफल रही है?
Ans:-गेहूँ और चावल की फसलों में
Q:-राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की स्थापना किस पंचवर्षीय योजना में की गई थी?
Ans:-छठवीं पंचवर्षीय योजना में
Q:-मुक्त व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किया जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कौन सा है?
Ans:-सांताक्रुज
Q:-मुद्रास्फीति (Inflation) से किसे लाभ होता है?
Ans:-ऋणी (Debtor) को
Q:-भारत में संघ सरकार के व्यय का सर्वाधिक महत्वपूर्ण मद है?
Ans:-ब्याज भुगतान (Interest Payment)
Q:-भारत के फॉरेन एक्सचेंज रिजर्वस (Foreign Exchange Reserves of India) किसके संरक्षण में रखे जाते है?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के संरक्षण में
Q:-वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत उद्यम (Enterprise) है?
Ans:-भारतीय रेलवे
Q:-भारतीय बजट को किन-किन भागों में विभाजित किया जाता है?
Ans:-राजस्व बजट तथा पूँजी बजट भागों में
Q:-भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए हिन्दू रेट ऑफ ग्रोथ (Hindu Rate of Growth) पद किसने बनाया?
Ans:-राज कृष्ण (Raj Krishna) ने
Q:-11वीं पंचवर्षीय योजना में कितनी विकास दर (Growth Rate) का लक्ष्य रखा गया? Ans:-9%
Q:-भारत में सर्विस-सेक्टर कुल जी.डी.पी. (Total GDP) का लगभग कितने प्रतिशत है? Ans:-54%
Q:-आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है?
Ans:-समवर्ती सूची का
Q:-भारत में बीमा कम्पन्यिों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौनसा है?
Ans:-IRDA
Q:-11वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है?
Ans:-1 अप्रैल, 2007 से 31 मार्च, 2012
Q:-बैंकिंग में ATM का अर्थ है?
Ans:-ऑटोमेटिक टेलर मशीन (Automatic Teller Machine)
Q:-‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) स्थिति का क्या अर्थ है?
Ans:-वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
Q:-बैंकिंग में साख-पत्र (Letter of credit) का क्या अभिप्राय है?
Ans:-किसी बैंक द्वारा बिना शर्त दिया गया ऐसी अधिवचन कि वह दी गयी तारीख को आदाव तो निर्दिष्ट धनराशि के भुगतान को सुनिश्चित करता है।
Q:-1991-2001 के दशक में किस धर्म में सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर्ज की गई?
Ans:-मुस्लिम
Q:-2001 के लिए धर्म आधारित आँकड़ों में किस धर्म में अधिकतम लिंगानुपात दर्ज किया गया है?
Ans:-सिख धर्म में (प्रति एक हजार पुरूषों पर 1009 महिलाएं)
Q:-2001 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या विश्व की जनसंख्या की लगभग कितने प्रतिशत थी?
Ans:-16.7%
Q:-बैंक नोट प्रेस कहाँ स्थित है?
Ans:-देवास में
Q:-भारत में पहली ‘गरीब रथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी’ किन दो स्टेशनों के बीच चलाई गई है? Ans:-सहरसा-अमृतसर के बीच Economics Objective Questions and Answers
Q:-इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा हरियाणा के किस जिले में एक रिफाइनरी की स्थापना की गई है?
Ans:-पानीपत जिले में
Q:-किस देश के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ ने ‘ऑयल फॉर फूड’ वार्ता की है?
Ans:-इराक के साथ
Q:-भारत की जनसंख्या वृद्धि के इतिहास में कौनसा वर्ष ‘महाविभाजन का वर्ष’ कहलाता है? Ans:-1921
Q:-विदेशी निवेश सम्बन्धी ‘विश्व निवेश रिपोर्ट’ किस संस्थान / संगठन द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाती है?
Ans:-UNCTAD द्वारा
Q:-कपास उत्पादन में विश्व का अग्रणी देश कौनसा है?
Ans:-मिस्र (Egypt)
Q:-कापार्ट (CAPART) का सम्बन्ध है?
Ans:-ग्रामीण कल्याण के कार्यक्रमों की सहायता एवं मूल्यांकन से
Q:-अल्पकालीन विदेशी ऋण किस अवधि तक के ऋण को कहा जाता है?
Ans:-1 वर्ष तक की अवधि के ऋण को
Q:-एशियाई विकास बैंक ने भारत के किस नगर में अपना आवासीय कार्यालय (Residential Office) खोला है?
Ans:-नई दिल्ली में
Q:-राजकोषीय घाटे का अर्थ है?
Ans:-सरकारी व्यय-कर एवं गैर-कर राजस्व प्राप्तियाँ
Q:-भारत की पहली स्वर्ण रिफायनरी कहाँ स्थापित की गई है?
Ans:-शिरपुर (महाराष्ष्ट्र) में
Q:-केन्द्रीय मूल्यवर्धित (CENVAT) आरोपित किया जाता है?
Ans:-उत्पादन और अन्तिम बिक्री के मध्य प्रत्येक चरण पर
Q:-किस पंचवर्षीय योजना में आर्थिक संवृद्धि दर अपने लक्ष्य से अधिक रही?
Ans:-आठवी पंचवर्षीय योजना में
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार का प्रमुख प्रहरी है?
Ans:-विश्व व्यापार संगठन (WTO)
Q:-रेखांकित चैक को भुनाया जा सकता है, केवल?
Ans:-किसी बैंक के माध्यम से
Q:-‘क्लोज्ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) से तात्पर्य किस अर्थव्यवस्था से है?
Ans:-जिसमें आयात तथा निर्यात नहीं होते।
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) किन देशों को त्रण प्रदान करता है?
Ans:-केवल सदस्य देशों को