अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-8
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-किसी फर्म में ‘ब्रेक ईवेन’ (Break Even) बिन्दु से क्या तात्पर्य है?
Ans:-वह स्थिति जब फर्म को न लाभ हो रहा हो और न हानि हो रही हो।
Q:-‘जनसंख्या घनत्व’ (Population density) से क्या तात्पर्य है?
Ans:-प्रति वर्ग किमी क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की मुद्रा एस.डी.आर. (SDR) होती है?
Ans:-बुक-कीपिंग एण्ट्री
Q:-भारत में वि़द्युत उत्पादन में सर्वाधिक अंशदान किसका है?
Ans:-ताप विद्युत का
Q:-भारतीय अर्थव्यवस्था में कौन सा क्षेत्र ‘बचत बाहुल्य’ (Saving Surplus) क्षेत्र है?
Ans:-घरेलू क्षेत्र
Q:-भारत का किस देश के साथ सबसे अधिक विदेशी व्यापार है?
Ans:-संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ
Q:-‘सुपर-301’ क्या है?
Ans:-यह अमेरिकी व्यापार कानून की एक धारा है, जो उसे अपने आयात पर उच्च सीमा शुल्क लगाने की शक्ति देती है।
Q:-वर्तमान में कितनी राशि प्रत्येक नोबेल पुरस्कार के तहत प्रदान की जाती है?
Ans:-10 करोड़ क्रोनर
Q:-किसकी संस्तुति पर एस.बी.आई. (SBI) की स्थापना हुई थी?
Ans:-गोरवाला समिति की संस्तुति पर
Q:-जब कोई सरकार अपनी आय से अधिक व्यय करती है, तो ऐसे आधिक्य (Excess) को क्या कहा जाता है?
Ans:-बजट घाटा (Budget Deficit)
Q:-बारहवें वित्त आयोग की सिफारिशें किस समयावधि के लिए है?
Ans:-2005-10 की समयावधि के लिए
Q:-मुक्त व्यापार क्षेत्र (Free Trade Zone) घोषित किए जाने वाला भारत का पहला निर्यात प्रसंस्करण क्षेत्र कौनसा है?
Ans:-सांताक्रुज
Q:-निगम कर किसके द्वारा लगाया जाता है?
Ans:-केन्द्र सरकार द्वारा
Q:-देश के हिन्दी भाषी क्षेत्रों में से पहला पूर्णरूप से साक्षर जिला
किसे घोषित किया गया था?
Ans:-नरसिंहपुर (मध्यप्रदेश) को
Q:-किसी देश के जीवन स्तर की माप किससे की जाती है?
Ans:-प्रतिव्यक्ति वास्तविक राष्ट्रीय आय से
Q:-अगस्त 1949 में गठित ‘राष्ट्रीय आय समिति’ का अध्यक्ष किसे बनाया गया था?
Ans:-पी. सी. महालनोविस
Q:-वर्तमान में हमारे राष्ट्रपति को प्रतिमाह कितना वेतन मिलता है?
Ans:-डेढ़ लाख रूपए
Q:-‘क्लोज्ड इकॉनोमी’ (Closed Economy) किसे कहते हैं?
Ans:-जिसमें आयात व निर्यात नहीं होते।
Q:-भारत में राष्ट्रीय आय की गणना कौन करता है?
Ans:-केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (Central Statistical Organisation)
Q:-‘इण्डिया ब्राण्ड इक्विटी फण्ड’ की स्थापना किस वर्ष में हुई?
Ans:-1996 में
Q:-भारत में हरित क्रान्ति किन दो खाद्यान्नों में सर्वाधिक सफल रही है?
Ans:-गेहूँ और चावल में
Q:-भारत में कर्मचारियों के महँगाई भत्ते के निर्धारण का आधार क्या है?
Ans:-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
Q:-2001 की जनगणना के अनुसार किस केन्द्रशासित प्रदेश (Union Territory) में साक्षरता प्रतिशत अधिकतम है?
Ans:-लक्षद्वीप में
Q:-ग्रामीण समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ग्रामीण महिलाएं अपना बचत खाता खोल सकती है?
Ans:-ग्रामीण डाकघरों में
Q:-मनी लॉड्रिंग बिल का क्या उद्देश्य है?
Ans:-अवैध रूप से प्राप्त किए धन की आवाजाही पर निगरानी रखना।
Q:-भारत की किस बैंक में कोई व्यक्ति अपना व्यक्तिगत खाता नहीं खोल सकता?
Ans:-भारतीय रिजर्व बैंक में
Q:-विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है?
Ans:-वाशिंगटन डी.सी. में
Q:-अर्थतंत्र में ज्ञान, तकनीकी की कुशलता, शिक्षा आदि को क्या माना जाता है?
Ans:-मानव पूँजी
Q:-भारत सरकार के बजट के आँकड़ों में कुल व्यय और कुल प्राप्तियों के बीच अन्तर को क्या कहते हैं?
Ans:-बजटीय घाटा (Budget Deficit)
Q:-यूरोपियन यूनियन (Eutopean Union) की सर्वनिष्ठ (Common) करेंसी क्या है?
Ans:-यूरो
Q:-समाचार-पत्रों में अक्सर आने वाले पद IPO का अर्थ है?
Ans:-इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer)
Q:-‘संगम योजना’ का उद्देश्य है?
Ans:-विकलांगों (Handicapped) का कल्याण सुनिश्चित करना।
Q:-किसे प्लास्टिक मनी कहा जाता है?
Ans:-क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड दोनों को
Q:-आई.पी.ओ. (IPO) का पूर्णरूप क्या है?
Ans:-इनीशियल पब्लिक ऑफर (Initial Public Offer)
Q:-कौन सा सूचकांक किसी देश के लोगों की आयु सम्भाविता, साक्षरता स्तर, शिक्षा और जीवन स्तर मापने के लिए तैयार किया गया है?
Ans:-मानव विकास सूचकांक (Human Development Index)
Q:-प्रधानमंत्री ‘भारत जोड़ो परियोजना’ किस विषय से सम्बन्धित है?
Ans:-राजमागों (Highways) के विकास से
Q:-आम आदमी बीमा योजना किनको सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है?
Ans:-गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले सभी भूमिहीन ग्रामीण श्रमिकों को
Q:-किस विदेशी बैंक की भारत में सर्वाधिक शाखाएं है?
Ans:-ब्रिटेन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक
Q:-NASDAQ में सूचीबद्ध होने वाली पहली भारतीय कम्पनी कौनसी है?
Ans:-इन्फोसिस (Infosys)
Q:-भारत में क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) एजेंसियों का विनियामक (Regulator) कौन है? Ans:-सेबी (SEBI)
Q:-बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रान्डिंग पंक्ति (Branding Line) क्या है?
Ans:-India’s International Bank
Q:-पूँजी बाजार का विनियामक (Capital Market Regulator) है?
Ans:-सेबी (SEBI)
Q:-पद BRICS में R किसके लिए इस्तेमाल किया गया है?
Ans:-रूस (Russia) के लिए
Q:-FDI का अर्थ है?
Ans:-Foreign Direct Investment
Q:-राष्ट्रीय विकास परिषद का पदेन सचिव कौन होता है?
Ans:-योजना आयोग का सचिव
Q:-‘सेल वन’ (Cell One) नाम से मोबाइल सेवा किस कम्पनी द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है?
Ans:-BSNL