अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर-1
अर्थशास्त्र के प्रश्न-उत्तर
Q:-विश्व बैंक (IBRD) के अध्यक्ष रॉबर्ट जोएलिक किस देश के नागरिक है?
Ans:-संयुक्त राज्य अमेरिका के
Q:-फ्रांस के नागरिक पास्कल लामी किस संगठन के महानिदेशक है?
Ans:-विश्व व्यापार संगठन (WTO) के
Q:-व्यय कर को आयकर के विकल्प के रूप में किसने सुझाया था?
Ans:-कालडॉर ने
Q:-अमर्त्य सेन को अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार किस क्षेत्र में उनके योगदान के लिए दिया गया?
Ans:-कल्याणकारी अर्थशास्त्र के क्षेत्र में
Q:-जिस दर पर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्य बैंकों के प्रथम श्रेणी के बिलों की पुनर्कटौती करता है उसे क्या कहा जाता है?
Ans:-बैंक दर
Q:-भारत में सबसे अधिक शाखाएं किस विदेशी बैंक की है?
Ans:-ब्रिटेन के स्टैण्डर्ड चार्टर्ड बैंक (30 सितम्बर, 2006 तक 81 शाखाएं)
Q:-वह स्थिति क्या कहलाती है जिसमें कुल आगम कुल लागत के बराबर होता है?
Ans:-ब्रेक-इविन बिन्दु
Q:-भारत की श्वेत क्रान्ति (White Revolution) का जनक किसे कहा जाता है?
Ans:-डॉ. कुरियन वर्गीस
Q:-भारत में बीमा कम्पनियों के लिए मुख्य विनियामक प्राधिकरण कौन सा है?
Ans:-‘इरडा‘ (IRDA)
Q:-2001 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य की साक्षरता दर सबसे कम है?
Ans:-बिहार की
Q:-‘इको मार्क’ किसी उत्पाद पर यह प्रमाणन के लिए दिया जाता है कि?
Ans:-यह पदार्थ पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल है।
Q:-विश्व व्यापार संगठन (WTO) के महानिदेशक पास्कल लामी किस देश के है?
Ans:-फ्रांस के
Q:-HAL किसके वृहत् उत्पादन (Manufacture) से सम्बन्धित है?
Ans:-एअरक्राफ्ट्स (Aircrafts) के उत्पादन से
Q:-विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) का जनक किसे कहा जाता है?
Ans:-क्लॉस श्वाब को
Q:-हीरों का व्यापार करने वाला अग्रणी कम्पनी बियर्स (Beers) किस देश की है?
Ans:-दक्षिण अफ्रीका की
Q:-आशा (ASHA) योजना संबंधित है?
Ans:-सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से
Q:-कौनसा देश विश्व व्यापार संगठन का 157वाँ सदस्य बना है?
Ans:-बनुआतु
Q:-भारत में वित्तीय घाटे का प्रमुख कारण क्या है?
Ans:-सामाजिक क्षेत्र की योजनाएं
Q:-अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के सन्दर्भ में कोटा किसे कहते हैं?
Ans:-विभिन्न देशों द्वारा आई. एम. एफ. को दिए गए अंशदान को
Q:-दुर्गापुर इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से बनाया गया था?
Ans:-ब्रिटेन के सहयोग से
Q:-इलेक्ट्रोनिक उत्पादों से सम्बद्ध बहुराष्ट्रीय कम्पनी ‘एल.जी. इलेक्ट्रोनिक्स’ किस देश की कम्पनी है?
Ans:-दक्षिण कोरिया की
Q:-बैंक ऑफ इन्टरनेशनल सेटलमेंट (BIS) का मुख्यालय बेसल किस देश में है?
Ans:-स्विटजरलैण्ड में
Q:-‘फोर्ब्स’ पत्रिका के अनुसार एशिया के किस देश में अरबपतियों (बिलीनेयर) की संख्या सर्वाधिक है?
Ans:-भारत में
Q:-राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के अन्तर्गत राज्यों द्वारा व्यय की गई निधि का कुल कितने प्रतिशत केन्द्र द्वारा प्रदान किया जाता है?
Ans:-90 प्रतिशत
Q:-राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (National Statistical Commission) के अध्यक्ष कौन है?
Ans:-सुरेश डी. तेंदुलकर
Q:-‘नाश्दाक’ (NAsdaq) ने किस शहर से एशिया में अपना व्यापार प्रारम्भ किया है?
Ans:-मैसूर से
Q:-टाइम्स ऑफ इण्डिया सर्वेक्षण द्वारा वर्ष 2008 के लिए किस उद्योगपति को ‘बिजनेस पर्सन’ घोषित किया गया है?
Ans:-रतन टाटा को
Q:-भारत सरकार का सबसे बड़ा उद्यम कौनसा है?
Ans:-रेलवे
Q:-भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) का प्रधान कार्यालय कहाँ है?
Ans:-मुम्बई
Q:-भारत में लोकप्रिय कार ब्राण्ड ‘स्कॉर्पियो कारों’ का निर्माण कौनसी कम्पनी करती है?
Ans:-महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड
Q:-गिल्ट बाजार का क्या अर्थ है?
Ans:-सरकारी प्रतिभूतियों का बाजार
Q:-आर्थिक सर्वेक्षण प्रतिवर्ष संसद में कब प्रस्तुत किया जाता है?
Ans:-आगामी वर्ष के बजट के प्रस्तुतीकरण से एक दिन पूर्व
Q:-विश्व विकास रिपोर्ट किसका वार्षिक प्रकाशन है?
Ans:-वर्ल्ड बैंक का
Q:-सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनपूंजीकरण के लिए विश्व बैंक ने भारत को किस रूप में निधि देने का निर्णय किया है?
Ans:-सॉफ्ट लोन के रूप में
Q:-‘डब्ल्यू. ई. एफ.’ (WEF) का पूर्ण विस्तार है?
Ans:-World Economic Forum
Q:-13वें वित्त आयोग ने केन्द्र के विभाजनीय कर राजस्व में से कितने प्रतिशत हिस्सा राज्यों को उपलब्ध कराने की संस्तुति की है?
Ans:-32.0 %
Q:-हीरों का व्यापार करने वाली अग्रणी कम्पनी ‘डी.बियर्स’ (Dee Beers) किस देश की है?
Ans:-द. अफ्रीका की