Environment Studies -Part-15
June 18, 2021

- शुक्लाफांटा वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है – नेपाल में
- कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान से होकर प्रवाहित होती है – रामगंगा एवं कोसी नदियां
- ब्रम्हपुत्र, दिफ्लु, मोरा दिफ्लु एवं मोरा धनसिरि नदियां प्रवाहित होती है – काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से होकर
- साइलैंट वैली राष्ट्रीय उद्यान से होकर गुजरती है – कुंतीपुजहा नदी
- पंजाब प्रांत में व्यास और सतलुज के संगम पर स्थित है – हरिके आर्द्रभूमि
- राजस्थान प्रांत के भरतपुर में गंभीर और बाणगंगा नदी के संगम पर स्थित है – केवलादेव घना राष्ट्रीय उद्यान
- आंध्रप्रदेश में कृष्णा और गोदावरी नदी के डेल्टा में स्थित ताजे पानी की झील है – कोलेरु झील
- भारत के सर्वप्रथम एक समुद्री सैंक्चुअरी, जिसकी सीमाओं के अंतर्गत प्रवाल भित्तियां, मोलस्का, डॉल्फिन, कछुएऔर अनेक प्रकार के समुद्री पक्षी हैं, स्थापित किया गया है – कच्छ की खाड़ी में
- नीलगिरि की ‘मेघ बकरियां’ पाई जाती हैं –इरावीकुलम राष्ट्रीय पार्क में
- जिसे मिनी काजीरंगा के नाम से भी जाना जाता है – ओरंग अभ्यारण्य-असम
- चिनार वन्य जीव विहार अवस्थित है – केरल में
- सुल्तानपुर बर्ड सैंक्चुअरी स्थित है – गुड़गांव (गुरुग्राम) में
- तमिलनाडु का पक्षीविहार अवस्थित है – कारीकिली में
- जिस देश में उसके कुल क्षेत्रफल का 30 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र राष्ट्रीय पार्क के अंतर्गत आता है – भूटान
- विश्व का सबसे बड़ा वानस्पतिक उद्यान स्थित है – क्यू (इंग्लैंड) में
- बुंदाला जीव मंडल आरक्षित क्षेत्र है जो हाल ही में UNESCO के मानव तथा जीव मंडल (मैन एवं बायोस्फियर- MAB) तंत्र में सम्मिलित किया गया है, यह स्थित है – श्रीलंका में
- ‘सबके लिए सतत ऊर्जा दशक’ पहल है – संयुक्त राष्ट्र संघ की (वर्ष 2014-2024 तक)
- ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ का प्रथम शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ – नई दिल्ली में
- सौ फीसदी सौर ऊर्जा पर चलने वाला भारत का पहला केंद्रशासित प्रदेश है – दीप
- कभी-कभी समाचारों में दिखाई पड़ने वाले ‘घरेलू अंश आवश्यकता’ (Domestic content Requirement) पद का संबंध जिससे है, वह है – सौर शक्ति उत्पादन के विकास से
- शैवाल आधारित जैव ईंधन उत्पादन को स्थापित करने और इंजीनियरी करने हेतु निर्माण पूरा होने तक जरूरत होती है – उच्च स्तरीय विशेषज्ञता/प्रौद्योगिकी की
- ऊर्जा का एक नवीकरणीय स्रोत है – सौर ऊर्जा
- सौर, पवन, ज्वारीय, पनबिजली ऊर्जा आदि प्राकृतिक संसाधन उदाहरण हैं – नवीकरणीय ऊर्जा के
- कभी न समाप्त होने वाली तथा प्रदूषणरहित ऊर्जा है – सौर ऊर्जा
- वैकल्पिक ऊर्जा का सबसे बड़ा संग्रहागार है – सौर ऊर्जा
- सौर ऊर्जा प्राप्त होती है – सूर्य से
- जैविक मात्रा में सर्वाधिक उपयोग की जाती है – सौर ऊर्जा
- सूर्य के प्रकाश को सौर ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है – फोटोवोल्टोइक तकनीक के द्वारा
- पेट्रोलिय उत्पाद, वन उत्पाद, नाभिकीय विखंडन तथा सौर सेल में से सर्वोत्तम पर्यावरण अनुकूल है – सौर सेल
- जीवाश्म ईंधन नहीं है – यूरेनियम
- पौधे के वे उत्पाद जो कि हजारों वर्षों से पृथ्वी के नीचे दबे पड़े थे या पौधे के वे जीवाश्म जिनका उपयोग हम ईंधन के रूप में करते हैं, कहलाते हैं – जीवश्म ईंधन
- नाभिकीय ऊर्जा उत्पादन हेतु कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त किया जाता है – यूरेनियम
- परमाणुओं के संयोजन अथवा विखंडन प्रक्रिया द्वारा उत्पन्न की जाती है – नाभिकीय ऊर्जा
- न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है – हाइड्रोजन
- हाइड्रोजन के महत्व को देखते हुए भारत में वर्ष 2003 में गठन किया गया है – राष्ट्रीयहाइड्रोजन बोर्ड का
- वैज्ञानिकों के अनुसार, भविष्य का ईंधन है – हाइड्रोजन
- ऊर्जा संकट से तात्पर्य है – कोयला तथा पेट्रोल जैसे जीवाश्म ईंधन के समाप्त होनेका खतरा
- कोयला, खनिज तेल एवं गैस, जल, विद्युत तथा परमाणु ऊर्जा में से भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोतहै – जल विद्युत
- सौर शक्ति, जैव पुंज शक्ति, लघु जल विद्युतशक्ति तथा अपशिष्ट से अर्जित ऊर्जा में से भारत में जो नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतसर्वाधिक संभाव्यता वाला है – सौर शक्ति
- जैव-ईंधन के संबंध में निम्न में से कथन सत्य हैं – जैव-ईधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है। जैव-ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है। जैव-ईंधन मक्का से भी बनता है।
- बायोडीज़ल की फसल है – जैट्रोफा
- एथेनॉल एक प्रसिद्ध एल्कोहल है। इसे ‘एथिल एल्कोहल’ भी कहते हैं, इसका प्रयोग होता है – हरति ईंधन के रूप में
- पाइन, करंज, फर्न से भी किण्वीकरण कर एथेनॉल प्राप्त किया जाता है, इसे शामिल करते हैं – हरित ईंधन स्रोत में
- जिसकी खेती एथेनॉल के लिए की जा सकती है, वह है – मक्का
- जोट्रोफा, पौंगामिया और सूरजमुखी की खेतीकी जा सकती है – बायोडीजल के लिए
- नाभिकीय शक्ति परियोजनाओं के अंतर्गत पर्यावरणीय प्रभाव, जिनका अध्ययन किया जाना तथा हल निकाला जाना है, वे हैं – वायु, मृदा एवं जल का रेडियोधर्मी प्रदूषण, वन अपरोपण तथा पेड़-पौधों एवं जंतु समूह की क्षति, रेडियोधर्मी अपशिष्ट का निस्तारण
- अंरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance) को प्रारंभ किया गया था – 2015 में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में
- कर्क रेखा व मकर रेखा के बीच स्थित 121 देशों का एक समूह है, जो अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं के लिए सूर्य द्वारा प्राप्त ऊर्जा का उपयोग करने हेतु प्रतिबद्ध है – अंरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA)
- फरीदाबाद, हरियाणा में है – ISA का सचिवालय
- ऊष्मा रासायनिक परिवर्तन द्वारा ठोस बायोमास का, दहन योग्य गैस मिश्रण में रूपांतरण ही है – बायोमास गैसीकरण