गुरुग्राम जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans.- 1 नवम्बर 1966
Q.-मण्डल
Ans.- गुरुग्राम
Q.-जनसंख्या कितनी है
Ans.- 1514432
Q.-जनसंख्या घनत्व कितना है
Ans.- 1204 व्यक्ति वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात कितना है
Ans.- 854 (सबसे कम लिंगानुपात वाला जिला)
Q.-साक्षरता दर कितनी है
Ans.- 84.70% (सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला)
Q.-उपमण्डल
Ans.- सोहना, पटौदी, दक्षिण व उत्तर गुरुग्राम
Q.-तहसील
Ans.- गुरुग्राम, पटौदी, सोहना, फर्रूखनगर, मानेसर
Q.-खण्ड
Ans.- फर्रुखनगर, गुरुग्राम, पटौदी, सोहना
Q.-उपनाम क्या-क्या है
Ans.- साइबर सिटी
आध्यात्मिक शिक्षक गांव
मैडेसिटी
मनोरंजन सिटी
मिलेनियम सिटी
कॉल सैन्टर ऑफ हरियाणा
Q.-अरावली पहाड़ियों का प्रवेश द्वार कहलाता है
Ans.-गुरुग्राम
Q.-गुरु द्रोणाचार्य द्वारा बसाया गया गांव
Ans.- गुरुग्राम
Q.-गुरु द्रोणाचार्य ने कौरवों व पाण्डवों को आध्यात्मिक शिक्षा
प्रदान की थी
Ans.- गुरुग्राम
Q.-सर्वाधिक झाड़ियों की संख्या वाला राज्य का जिला है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-जाट समाचार पत्र का प्रकाशन (1889) में
Ans.- गुरुग्राम
लेखक Ans.- बाबू कन्हैया लाल सिंह
Q.-ओरियन्ट कम्पनी उद्योग कारखाना स्थित है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-ज्योतिष मार्तण्ड समाचार पत्र का प्रकाशन 1925
Ans.- गुरुग्राम
Q.-अल्दुका, सुल्तानपुर, मुकोला, गोकलपुर, मुंडेहरा, पापड़ा,
लुहिंगा ममालिका सीसवाल संस्कृति से सम्बन्धित स्थल
Ans.- गुरुग्राम
Q.-पवन ऊर्जा मापने के यंत्र (मॉनिटरिंग स्टेशन) की स्थापना
की गई है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-अन्तर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संस्थान की स्थापना की गई है
Ans.- गुरुग्राम 14.05.2015 को
Q.-चीनी मिट्टी सर्वाधिक पाई जाती है
Ans.-सिंकदरपुर (गुरुग्राम)
Q.-कांच बालू सर्वाधिक पाई जाती है
Ans.-गुरुग्राम
Q.-लाल पत्थर से निर्मित शिव भगवान की प्रतिमा
Ans.- हरसौली गुरुग्राम
Q.-गुरुद्वारा श्री सिंह सभा
Ans.- सोहना (गुरुग्राम)
Q.-हरियाणा जनसंचार व प्रबंधक महाविद्यालय की स्थापना
Ans.- गुरुग्राम
Q.-फुटबाल अकादमी की स्थापना
Ans.- गुरुग्राम
Q.-टेनिश अकादमी की स्थापना
Ans.- गुरुग्राम
Q.-प्राकृतिक पर्यटक के रूप में प्रसिद्ध जिला
Ans.- गुरुग्राम
Q.-प्रसिद्ध पर्यटक स्थल ‘शमा‘ स्थित है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की स्थापना
Ans.-गुरुग्राम
Q.-हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान की मुख्य पत्रिका का नाम
Ans.-हरियाणा संवाद
Q.-हरियाणा का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला
Ans.- गुरुग्राम (84.70%)
Q.-सर्वाधिक महिला साक्षरता वाला जिला
Ans.- गुरुग्राम (77.60%)
Q.-सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धिदर वाला जिला
Ans.- गुरुग्राम(73.93%)
Q.-राज्य में सर्वाधिक चार पहियों का निर्माण होता है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-राज्य का सर्वाधिक कम्प्यूटर का प्रयोग करने वाला जिला है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-राज्य का सर्वाधिक विदेशी निवेश वाला जिला है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-राज्य का सर्वाधिक विदेशी कम्पनियों की संख्या वाला
जिला है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-प्रथम ग्रीन रोड़ की स्थापना की गई है
Ans.- पटौदी (गुरुग्राम)
Q.-अन्ना हजारे की मूर्ति स्थापित की गई है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-गुरुग्राम का प्रथम कलैक्टर
Ans.- केवन्डिस
नोट: गुरुग्राम का यह डी.सी. घमण्डी लाल के रूप में प्रसिद्ध था।
Q.-1857 की क्रांति के दौरान गुरुग्राम का कलैक्टर
Ans.- श्री फोर्ड