नूंह /मेवात जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans- 4 अप्रैल 2005 (20 वें जिले के रूप में)
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans-फरीदाबाद
Q.-क्षेत्रफल कितना है
Ans-1507 वर्ग कि०मी०
Q.-उपमण्डल कोन कोन से है
Ans-फिरोजपुर, झिरका, नूंह
Q.-तहसील
Ans-फिरोजपुर, झिरका, पुन्हाना, नगीना, नूंह, तावडू
Q.-उपतहसील
Ans-नगीना
Q.-जनसंख्या कितनी है
Ans-1089263
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans- 723 व्यक्ति वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात कितना है
Ans-907
Q.-साक्षरतादर
Ans-54.08% (सबसे कम )
Q.-उपनाम
Ans- मेवात, सत्यमेवपुरम
Q.-राज्य का एकमात्र ऐसा जिला है जिसका सर्वाधिक तीन बार
नाम बदला गया है
Ans-1. चौटाला सरकार में इसका नाम गांधी जी के प्रिय नारे
सत्यमेव जयते पर सत्यमेवपुरम रखा गया था 4 अप्रैल 2005
2. हुड्डा सरकार में मेवात रखा गया 2अक्टूबर 2005 में
3. खट्टर सरकार में नूह रखा गया
Q.-फरीदाबाद व गुरुग्राम से निकालकर किस जिले का गठन
किया गया है
Ans- नूंह
Q.-सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है
Ans- नूंह 907/1000 (सबसे अधिक)
Q.-मेवात विकास बोर्ड का गठन किया गया है
Ans- 1980
Q.-राज्य में सर्वाधिक नमक उत्पादन वाला जिला है
Ans- नूंह
Q.-भारत के प्रथम चल न्यायलय की स्थापना की गई है
Ans- नूंह
Q.-4 अगस्त 2007, पुन्हाना (नूंह) उस समय के मुख्य न्यायधीश K.G.बाल कृष्णन द्वारा देश के प्रथम कंट्री क्लब की स्थापना की गई है
Ans- नूंह
Q.-गांधी पार्क कहा पर है
Ans- नूंह
Q.-27 होल्स का अन्तराष्ट्रीय स्तर का क्लासिक गोल्फ रिसोर्ट
स्थित है
Ans- नूंह
नोट– यह 300 एकड़ में फैला है।
Q.-राज्य का अलग से कैडर वाला जिला है
Ans- नूंह
Q.-मेवमेओस जनजाति
Ans-नंह
Q.-मेवात के प्रथम ग्रेजुऐट मौहम्मद यासीन खान मेवात के किस गांव के थे
Ans- रैंहना गांव
Q.-झूलती मीनारे
Ans- मेवात
Q.-हरियाणा में सबसे कम साक्षरता दर वाला जिला
Ans-नुह (54.08%)
पुरूष साक्षरता-69.04% महिला साक्षरता : 36.60%
Q.-हरियाणा का सर्वाधिक बीमारू जिला
Ans- नूंह
Q.-हरियाणा के किस जिले में कोई रेल लाईन नहीं है
Ans- नूंह
Q.-न्यूनतम SC/ST की जनसंख्या वाला जिला
Ans- नूंह6.9%
Q.-प्रसिद्ध मेवात युद्ध हुआ था
Ans- 17 मार्च 1527
हसन खां मेवाती V/S बाबर
विजेता – बाबर
1 reply on “नूंह /मेवात जिला कम्पलीट जीके”
Ok