पलवल जिला कम्पलीट जीके

Q.- पलवल का गठन कब हुआ
Ans-15 अगस्त 2008 (21 वे जिले के रूप में)
Q.-पलवल किस मण्डल में है
Ans-फरीदाबाद
Q.-स्थिति
Ans-दिल्ली से मथुरा मार्ग पर स्थित है। दिल्ली से
60 कि०मी० दूर स्थित है।
Q.-उपमण्डल
Ans-हथीन, होडल, पलवल
Q.-तहसील
Ans- हसनपुर, बहीन
Q.-खण्ड
Ans-पलवल, होडल, हसनपुर, हथीन, पृथला
Q.-जनसंख्या
Ans-1042708
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans- 767 व्यक्ति वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात
Ans-880
Q.-साक्षरता दर
Ans-69.32%
Q.-पलवल के उपनाम क्या है
Ans-कॉटन सिटी
Q.-फरीदाबाद से निकालकर किस जिले का गठन किया गया है
Ans- पलवल
Q.-प्राचीन पलम्बासुर राक्षस की राजधानी थी
Ans- पलवल
द्रोपदी घाट कहा स्थित है
Ans- पलवल
Q.-महात्मा गांधी को अंग्रेजी सरकार द्वारा सर्वप्रथम 10 अप्रैल
1919 को गिरफ्तार किया गया था
Ans- शनपलवल रेलवे स्टे
Q.-नेताजी सुभाषचन्द्र बोस द्वारा सन् 1938 में महात्मा गांधी
आश्रम की स्थापना की गई थी
Ans- पलवल
Q.-आईने अकबरी ग्रंथ में पलवल का प्राचीन नाम
Ans- अपलव
Q.-श्री भगवतगीता की कथाओं में वर्णित गांव आहारवन का
सम्बन्ध किस जिले से है
Ans- पलवल