फतेहाबाद जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans -15 जुलाई, 1997 को हिसार से अलग हुआ
Q.-क्षेत्रफल कितना है
Ans -2538 वर्ग किलोमीटर
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –हिसार
Q.-उपमण्डल
Ans –फतेहाबाद,टोहाना, रतिया
Q.-तहसील
Ans –फतेहाबाद, टोहाना, रतिया
Q.-उपतहसील
Ans –भूना, भटूकलां, कूलां, जाखल
Q.-खण्ड
Ans –फतेहाबाद, टोहाना, रतिया, भटूकलां, भूना,
जाखल
Q.-जनसंख्या
Ans -942011
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans – 371 व्यक्ति / वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात
Ans -902
Q.-साक्षरता दर
Ans -67.92%
Q.-0-6 आयुवर्ग में लिगांनुपात
Ans -833
Q.-हरियाणा में शेख चिल्ली किस जिले की पहचान है
Ans –फतेहाबाद
Q.-प्राचीन समय में हरियाणा के किस क्षेत्र में सर्वाधिक भील
जाति के लोग रहते थे
Ans – फतेहाबाद
Q.-तैमूर लंग ने 1398 ई. में सिरसा के बाद हरियाणा के किस
जिले में कत्लेआम किया था
Ans –फतेहाबाद
Q.-संत मीर शाह की मजार स्थित है
Ans – फतेहाबाद (इस मजार के पत्थर पर हुमायूं का अभिलेख उत्कीर्ण है)
Q.-ऐतिहासिक टोहाना का किला स्थित है
Ans – फतेहाबाद
Q.-हरियाणा के किस किले पर सर्वाधिक 38 बार विदेशी
आक्रमण हुए हैं
Ans – टोहाना के किले पर
Q.-नदियों का नगर कहलाता है
Ans – टोहाना
नोट: यहां से पांच नहरें निकलती हैं।
Q.-1352 में फिरोजशाह तुगलक ने अपने पुत्र फतेह खां के नाम
किस जिले की स्थापना की थी
Ans – फतेहाबाद
Q.-फतेहाबाद जिले की जनसंख्या वृद्धि दर है
Ans – 16.85%
Q.-प्रमुख पर्यटक स्थल
Ans – पपीहा (फतेहाबाद)
Q.-फिरोजशाह तुगलक का किला स्थित है
Ans – फतेहाबाद
Q.-हरियाणा की सबसे प्राचीन हवेली फिरोजशाह तुगलक की
हवेली स्थित है
Ans – फतेहाबाद
Q.-पिंक सिटी ऑफ हरियाणा कहलाता है
Ans – फतेहाबाद
Q.-प्रथम कॉटन मिल की स्थापना 1963 में की गई थी
Ans – फतेहाबाद
Q.-अमरूद प्रदर्शन केन्द्र भूना‘ स्थित है
Ans – फतेहाबाद
Q.-राज्य में सेब व केले के उत्पादन में प्रथम जिला है
Ans – फतेहाबाद
Q.-हरियाणा में सबसे कम पर्यटक किस जिले में आते हैं
Ans –फतेहाबाद (सर्वाधिक – कुरुक्षेत्र)
Q.-फतेहाबाद की सबसे महत्वपूर्ण स्मारक है
Ans – हुमायूं की मस्जिद
Q.-फतेहाबाद के गंदा गांव का नाम बदलकर कर दिया गया है
Ans – अजीत नगर
Q.-चमड़े के कुप्पे, तराजू के पलड़े, मश्क, कुएं से पानी खींचने वाला चड्स इत्यादि सामान राज्य के किस जिले का पूरे उत्तरी भारत में प्रसिद्ध है
Ans – फतेहाबाद
नोट: इन सबका निर्माण जिले के मुस्लिम कारीगरों द्वारा किया
जाता है।
Q.-भाखड़ा नहर से सर्वाधिक सिंचाई राज्य के किस जिले में
होती है
Ans –फतेहाबाद
Q.-हरियाणा का एकमात्र परमाणु संयंत्र स्थापित किया गया है
Ans – गोरखपुर गांव (फतेहाबाद)