फरीदाबाद जिला कम्पलीट जीके

Q,-स्थापना कब हुई
Ans.-2 अगस्त 1979 (12 वे जिले के रूप में)
Q,-मण्डल
Ans.-फरीदाबाद
Q,-क्षेत्रफल
Ans.-741 वर्गकि.मी. (सबसे कम क्षेत्रफल वाला जिला)
Q,-उपमण्डल
Ans.-फरीदाबाद, बल्लभगढ़
Q,-तहसील
Ans.-फरीदाबाद, बल्लभगढ़
Q,-उपतहसील
Ans.-तिगांव, मोहाना
Q,-जनसंख्या
Ans.-1809733
Q,-जनसंख्या घनत्व
Ans.- 2442 व्यक्ति/वर्ग कि.मी.
(राज्य में सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला)
Q,-लिंगानुपात
Ans.-873
Q,-साक्षरता दर
Ans.-81.70%
Q,-0 – 6 वर्ष में लिंगानुपात
Ans.- 842
Q,-फरीदाबाद की स्थापना जहांगीर के कोषाधिकारी फरीद
बाबा द्वारा गई थी
Ans.- 1607 ई०
Q,-चौहदवीं शताब्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार ईसरदास का जन्म
हुआ था
Ans.- फरीदाबाद में
Q,-ईसरदास की प्रसिद्ध पुस्तकों के नाम
Ans.- अंगद पैजा, भरत विलाप, सत्यवती कथा
Q,-1947 के विस्थापितों के लिए बसाये गये देश के दस शहरों
में से एक था
Ans.- फरीदाबाद
Q,-हरियाणा में विस्थापितों के लिए बसाया गया दूसरा शहर
नीलोखेड़ी
Q,-डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के सपनों का शहर कहलाता है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-आधुनिक फरीदाबाद शहर का उद्घाटन किया था
Ans.- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
Q,-राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला
Ans.- फरीदाबाद
Q,-राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या धनत्व वाला जिला
Ans.- फरीदाबाद
Q,-सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या वाला जिला
Ans.- फरीदाबाद
Q,-राज्य में सर्वाधिक उद्योगों वाला जिला
Ans.- फरीदाबाद
Q,-सर्वाधिक मलिन बस्ती की जनसंख्या वाला जिला
Ans.- फरीदाबाद
Q,-अमर शहीदों का गांव तिगांव स्थित है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-हिना (मेंहदी) का सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-बजरी खनिज का सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-राज्य की प्रथम नगर निगम है
Ans.-फरीदाबाद
Q,-हरियाणा राज्य खेल परिसर स्टेडियम की स्थापना की गई है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-नाहर सिंह स्टेडियम स्थित है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-नाहर सिंह स्टेडियम पुराना नाम
Ans.- मयूर स्टेडियम
Q,-प्रथम अर्न्त० वनडे क्रिकेट मैच का आयोजन
Ans.- 1988
भारत VS वैस्टइण्डीज के बीच
Q,-सूर्य के आकार की झील मयूर झील स्थित है
Ans.- फरीदाबाद
Q,-धौज झील स्थित है
Ans.-फरीदाबाद में