भिवानी जिला कम्पलीट जीके

Q.-भिवानी का गठन कब हुआ
Ans –22 दिसम्बर 1972
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –रोहतक
Q.-उपमण्डल कोन कोन से है
Ans –भिवानी, लोहारू, सिवानी, तोशाम
Q.-तहसील कोन कोन सी है
Ans –भिवानी, बवानीखेड़ा, तोशाम,सिवानी, लुहारू
Q.-उपतहसील कोन सी है
Ans –बहल
Q.-खण्ड
Ans –बवानी खेड़ा, भिवानी, तोशाम, सिवानी,
बहल, कैरू
Q.-जनसंख्या कितनी है
Ans –1629109 (2011 के अनुसार)
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans –341 व्यक्ति/वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात कितना है
Ans –884
Q.-साक्षरता दर कितनी है
Ans –76.70%
Q.-0 –6 वर्ष लिंगानुपात क्या है
Ans – 831
Q.-प्राचीन नाम क्या है
Ans –भानीग्राम
Q.-उपनाम क्या क्या है
Ans –राजपुताने का सिंह द्वार, धर्मार्थ न्यासों का शहर, हरियाणा की काशी, मंदिरों का शहर, सिटी ऑफ वार हीरो, लिटिल क्युबा
Q.-भिवानी जिले का वर्णन किस ग्रंथ में मिलता है
Ans – आइने अकबरी
Q.-राजपूत शासक नीम की पत्नी भ्यानी के नाम पर बसाया
गया शहर है
Ans – भिवानी
Q.-हिसार व महेन्द्रगढ़ से निकाल कर किस जिले की स्थापना
की गई है
Ans – भिवानी
Q.-सोलह पान्ने व पांच बाजारों का शहर कहाँ जाता है
Ans –भिवानी
Q.-वस्त्र विज्ञान व तकनीकी संस्थान स्थापित किया गया है
Ans – 1943 भिवानी
Q.-हरियाणा का प्रमुख कच्छारी मैदानी इलाका किस जिले में
पड़ता है
Ans – भिवानी
Q.-भिवानी सेन्ट्रल को –ऑपरेटिव बैंक की स्थापना की गई थी
Ans –1992 (संस्थापक – उग्रसेन)
Q.-भूतों का मंदिर स्थित है
Ans – भिवानी
स्थापना – 1919 में भूत वंश के सेठों द्वारा मल्लू वाले तालाब पर
Q.-राज्य के किस जिले का जल स्तर सबसे नीचे है
Ans – भिवानी
Q.-एशिया का सबसे बड़ा वाटरवर्क्स स्थित है
Ans – बापोड़ा (भिवानी)
Q.-व्यास राधास्वामी धार्मिक पीठ स्थित है
Ans – बैंक कॉलोनी (भिवानी)
Q.-ब्रह्मचारी आश्रम स्थित है
Ans – भिवानी
स्थापना – 1968 पण्डित सीताराम शास्त्री
Q.-हरियाणा का प्रथम स्वप्रेरित आर्दश गांव है
Ans – सुई(भिवानी)
Q.-राज्य में सर्वाधिक डीजल सैट वाला जिला है
Ans – भिवानी
कम वाला जिला –रेवाड़ी
Q.-प्रसिद्ध सांरगी वादक श्री मुंशीराम जोगी का सम्बन्ध किस
जिले से है
Ans – भिवानी