महेन्द्रगढ़ जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans -1 नवम्बर 1966
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –गुरुग्राम
Q.-क्षेत्रफल कितना है
Ans -1899 वर्ग कि०मी०
Q.-मुख्यालय कहा पर है
Ans –नारनौल
Q.-उपमण्डल
Ans –महेन्द्रगढ़, कनीना व नारनौल
Q.-तहसील
Ans –महेन्द्रगढ़, नारनौल, अटेली, कनीना,
नांगल चौधरी
Q.-उपतहसील
Ans –सतनाली
Q.-खण्ड
Ans –अटेली नांगल, नांगल चौधरी, कनीना,
महेन्द्रगढ़, नारनौल, निजामपुर, सतनाली
Q.-जनसंख्या
Ans – 922088
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans – 486 व्यक्ति/वर्ग कि०मी०
Q.-साक्षरता दर
Ans – 77.72%
Q.-उपनाम
Ans –कानोड
Q.-प्राचीन अर्जुन गणराज्य
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य की खनिज नगरी कहलाता है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-हरियाणा का कल्पवृक्ष जाँटी (खेजड़ी) सर्वाधिक पाया
जाता है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य में सर्वाधिक सरसों का उत्पादन होता है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-हरियाणा का एकमात्र केन्द्रीय विश्वविद्यालय है
Ans –जन्तपाली (महेन्द्रगढ़) स्थापना वर्ष 2009 में
Q.-राज्य का सर्वाधिक शुष्क जिला है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य में शुष्क मरूस्थलीय वन सर्वाधिक पाये जाते हैं
Ans –महेन्द्रगढ़
Q.-बाबा रामदेव का जन्म हुआ है
Ans – सैयद अलीपुर गांव महेन्द्रगढ़
Q.-बचपन का नाम – रामकिशन
Q.-गुरु का नाम – आचार्य बलदेव
Q.-पुस्तक – गॉडमैन टू टायफून व माई लाइफ–माई मिशन
Q.-चन्द्रकूप तालाब स्थित है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-हरियाणा का प्रथम जिला जिसका वर्ष 2000 में सम्पूर्ण बीमा
किया गया था
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य का सबसे कम वर्षा वाला जिला
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य में नाइट्रोजन प्लांट की स्थापना की गई है
Ans – महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य में सर्वाधिक हवाई चप्पलों का निर्माण किया जाता है
Ans –महेन्द्रगढ़
Q.-एकमात्र जिला जहाँ से कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं गुजरता है
Ans –महेन्द्रगढ़
Q.-एकमात्र जिला जिसका जिला मुख्यालय नारनौल है
Ans –महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य की ताम्बे की सबसे बड़ी खान
Ans – बिहाली (महेन्द्रगढ़)
Q.-राज्य में क्वार्टज पत्थर की सबसे बड़ी खान अटेली
Ans -(महेन्द्रगढ़)
Q.-राज्य के दक्षिण –पश्चिम छोर के अन्तिम स्थान पर स्थित
जिला है
Ans – महेन्द्रगढ़