रोहतक जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans -1 नवम्बर,1966
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –रोहतक (सर्वाधिक पांच जिलों वाला मण्डल)
Q.-उपमण्डल कोन कोन से है
Ans –रोहतक,सांपला व महम
Q.-तहसील कोन कोन सी है
Ans –रोहतक, सांपला, कलानौर व महम
Q.-उपतहसील कोन कोन सी है
Ans –लाखनमाजरा
Q.-खण्ड कोन कोन से है
Ans –कलानौर, लाखनमाजरा, महम, रोहतक,
सांपला
Q.-जनसंख्या कितनी है
Ans -1061204
Q.-जनसंख्या घनत्व कितना है
Ans -608 व्यक्ति/वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात कितना है
Ans -867
Q.-साक्षरता दर कितनी है
Ans -80.22%
Q.-उपनाम क्या है
Ans –शुगर सिटी
Q.-पंवार राजा रोहताश भ्रम द्वारा किस शहर की स्थापना की गई थी
Ans – रोहतक
Q.-राजा कार्तिकेय का सम्बन्ध राज्य के किस जिले से है
Ans –रोहतक
Q.-महाभारत में रोहतक का पुराना नाम है
Ans – रोहतिका
Q.-तिलियार झील स्थित है
Ans – रोहतक
Q.-प्राचीन समय में 12 योजन लम्बा, 6 योजन चौड़ा व 62 दरवाजों वाला शहर था
Ans – रोहतक
Q.-प्राचीन समय में मतमयूरक नामक लोग रहते थे
Ans – रोहतक
Q.-महाभारत के नकुल दिग्विजय में राज्य के किस शहर का वर्णन है
Ans – रोहतक
Q.-बौद्ध ग्रंथ दिव्यावदान में राज्य के किस जिले का वर्णन है
Ans – रोहतक
Q.-इण्डो ग्रीक शासको के सिक्के मिले है
Ans – खोखरा कोट, रोहतक से
Q.-खोखरा कोट का टीला स्थित है
Ans – रोहतक
Q.-राज्य में सिक्के ढांलने के सांचे मिले है
Ans – खोखराकोट, रोहतक
Q.-राज्य में मुद्रा बनाने के सांचे प्राप्त हुये है
Ans – वोहर माजरा,रोहतक
Q.-प्रसिद्ध गऊकर्ण तालाब स्थित है
Ans – रोहतक
Q.-कुषाण शैली में निर्मित द्वार स्तम्भ मिले है
Ans – रोहतक
Q.-राज्य में सर्वाधिक गुप्त कालिन मुद्राये मिली है
Ans – रोहतक
Q.-राज्य में सर्वाधिक मूर्तियां प्राप्त हुई है
Ans – किलोई गांव, रोहतक
Q.-हरियाणा का प्रथम कॉलेज 1926 में स्थापित किया गया था
Ans –रोहतक
वर्तमान नाम – पण्डित नेकीराम कॉलेज
Q.-कुषाणकालिन मूर्तियों का राज्य में प्रमुख केन्द्र
Ans – रोहतक
Q.-राज्य का सबसे पुराना आकाशवाणी केन्द्र है
Ans – रोहतक
स्थापना – 8 मई 1976
नोटः राज्य का यह एकमात्र ऐसा आकाशवाणी केन्द्र है जो
MW,FM व SW प्रसारण पर उपलब्ध है।