सिरसा जिला की कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans -26 अगस्त, 1975
Q.-क्षेत्रफल कितना है
Ans -4277 वर्ग किलोमीटर (राज्य में सर्वाधिक)
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –हिसार
Q.-उपमण्डल कोन कोन से है
Ans –सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, कालांवाली
Q.-तहसील कोन कोन सी है
Ans – सिरसा, डबवाली, ऐलनाबाद, रानियां, नाथुसरी चौपटा
Q.-उपतहसील कोन कोन सी है
Ans –कालांवाली, गौरीवाली
Q.-खण्ड कोन कोन से है
Ans –सिरसा, डबवाली, बढ़ागुढ़ा, ऐलनाबाद,
रानिया, ओढां, नाथुसरी चौपटा
Q.-जनसंख्या कितनी है
Ans -1295189
Q.-जनसंख्या घनत्व कितना है
Ans -303 व्यक्ति/वर्ग कि.मी. (राज्य में सबसे कम)
Q.-लिंगानुपात कितना है
Ans -897
Q.-साक्षरता दर कितनी है
Ans -68.82% (sc की सबसे कम साक्षरता वाला जिला)
Q.-प्राचीन नाम क्या है
Ans –सिरसिका, सारस, सरस्वती नगर
Q.-उपनाम क्या है
Ans –संतों की नगरी, वन नगरी, साहित्यिक नगरी, डेरों की भूमि
Q.-राजा सारस द्वारा 1357 में किस नगर की स्थापना की गई थी
Ans –सिरसा
Q.-किस प्राचीन ग्रंथ में सिरसा का वर्णन सिरिसका नगर के
रूप में मिलता है
Ans – पाणिनी के अष्ट्राधायी ग्रंथ में
Q.-सन् 1398 में तैमूरलंग ने हरियाणा के किस शहर पर सबसे
पहले आक्रमण किया था
Ans –सिरसा
Q.-सन् 1212 में दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने किस व्यक्ति
को सिरसा का गर्वनर नियुक्त किया था
Ans – हेमल भट्टी (जैसलमेर के व्यक्ति के)
Q.-प्राचीन शिरीषवन स्थित था
Ans – सिरसा
Q.-राज्य के किस जिले में सर्वाधिक लाल मिट्टी पाई जाती है
Ans –सिरसा
Q.-राज्य के किस जिले में सर्वाधिक गौ वंश/गाय पाई जाती है
Ans – सिरसा