हिसार जिला कम्पलीट जीके

Q.-गठन कब हुआ
Ans -1 नवम्बर 1966
Q.-मण्डल कोन सा है
Ans –हिसार
Q.-उपमण्डल
Ans –हिसार, हाँसी, बरवाला
Q.-तहसील
Ans –हिसार ,आदमपुर,हाँसी, नारनौन्द, बरवाला
Q.-उपतहसील
Ans – उकलाना मण्डी, बालसमंद,बास
Q.-खण्ड
Ans –आदमपुर, बरवाला, बास, हाँसी -I,
हाँसी -II, हिसार -I, हिसार -II, नारनौन्द, अग्रोहा, उकलाना
Q.-जनसंख्या
Ans -1743931
Q.-जनसंख्या घनत्व
Ans -438 व्यक्ति / वर्ग कि०मी०
Q.-लिंगानुपात
Ans -872
Q.-साक्षरता दर
Ans -72.89%
Q.-जनसंख्या वृद्धिदर
Ans – 13.45%
Q.-0 -6 आयु वर्ग में लिगांनुपात
Ans -849
Q.-उपनाम
Ans – स्टील सिटी, मैग्नेट सिटी, इस्पात नगरी
Q.-प्राचीन नाम
Ans – इसुकार –पाणिनी द्वारा रचित ग्रंथ अष्ट्राधायी में
Q.-राज्य का सर्वाधिक (10) खण्डों की संख्या वाला जिला
Ans –हिसार
Q.-सर्वाधिक जनसंख्या वाला राज्य का दूसरा जिला है
Ans – हिसार
Q.-जस्ती लोहे का सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans –हिसार
Q.-हरियाणा का प्रथम महिला पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र खोला
गया है
Ans –हिसार
Q.-1200 MW कि राज्य की प्रथम तापीय परियोजना राजीव
गाँधी तापीय परियोजना स्थापित की गई है
Ans – खेदड़ (हिसार)
निर्माता –रिलायन्स ऊर्जा लिमिटेड
Q.-कोयले का स्त्रोत
Ans – महानदी कोलफील्ड लिमिटेड –उड़ीसा
Q.-हिसार किस भाषा का शब्द है
Ans –फारसी
Q.-फारसी भाषा में हिसार का अर्थ होता है
Ans –दुर्ग या किला
Q.-हिसार –ए फिरोजा की स्थापना
Ans – 1354 ई० में फिरोज शाह तुगलक द्वारा
Q.-गुजरी महल स्थित है
Ans –हिसार
निर्माता –फिरोजशाह तुगलक
विशेषता – गुजरी महल के एक स्तम्भ पर आठ अभिलेख
अंकित हैं जो आठ जगह से आने वाले भागवतों के बारे में
सूचना देते हैं।
Q.-हिसार से फिरोजा शब्द किस मुगल शासक द्वारा हटवा दिया
गया था
Ans –अकबर
Q.-हिसार दुर्ग के कुल कितेन गेट है
Ans – चार गेट
नागौरीगेट,मोरीगेट, दिल्लीगेट ,तलाकीगेट
Q.-फिरोज शाह तुगलक का जन्म
Ans – 1309 दयालपुल
माँ –हिन्दू ,पिता –तुर्क मुसलमान
Q.-गुजरी महल को बनाने में किस प्रकार के पत्थरों का प्रयोग
किया गया है
Ans –काले पत्थरों का
Q.-अशोक की लाट स्थित है
Ans – गुजरी महल (हिसार)
निर्माता –फिरोजशाह तुगलक
Q.-नागोरी गेट के दक्षिण मे किस प्रसिद्ध सूफी संत की दरगाह
है
Ans –शेख जूनैद
Q.-हिसार दूरदर्शन केन्द्र की स्थापना
Ans – 1 नवम्बर 2002
उदघाटन कर्ता –सुषमा स्वराज
Q.-हिसार पर्यावरण न्यायलय की स्थापना
Ans -6 फरवरी 1997
Q.-राज्य का सर्वाधिक चमकीली धूप वाला जिला
Ans –हिसार
Q.-राज्य का सर्वाधिक गर्मी व सर्दी वाला जिला है
Ans –हिसार
Q.-राज्य में अग्रवाल समाज का प्रमुख केन्द्र
Ans –हिसार
Q.-राज्य में सर्वाधिक पशुओं की जनसंख्या वाला जिला
Ans –हिसार
Q.-हरियाणा का सबसे बड़ा गाँव है
Ans –सिसाय (हिसार)
Q.-हरियाणा के प्रथम हाईटेक गाय मसाज पार्लर केन्द्र की
स्थापना की गई है
Ans –हिसार
Q.-नेपाल व चीन के रास्ते माउण्ट एवरेस्ट की चढ़ाई करने
वाली देश की प्रथम महिला
Ans – अनीता कुण्डु VPO फरीदपुर गाँव –हिसार (अब तक तीन बार)
Q.-1936 में सेवक नामक समाचार पत्र का प्रकाशन किया था
Ans – लाल हरदेव सहाय (सातरोड़) हिसार
Q.-पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की कर्मभूमि
Ans – हिसार
Q.-लाला लाजपत राय ने वकालत की थी
Ans –हिसार से
Q.-1886 में हिसार में आर्य समाज की स्थापना की थी
Ans – लाला लाजपत राय ने
Q.-1888 में काग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन में हिसार का
प्रतिनिधित्व किया था
Ans – लाला लाजपत राय ने
Q.-1892 में काग्रेस के लाहौर अधिवेशन का नेतृत्व किया था
Ans –लाला लाजपत राय ने