फसलों में प्रथम जिला

Q.-धान, चावल
Ans- करनाल
Q.- गन्ना, मिर्च
Ans- यमुनानगर
Q.-गेहूँ, कपास
Ans-सिरसा
Q.-ज्वार
Ans- रोहतक
Q.- सरसो
Ans-महेन्द्रगढ़
Q.-जौ, चना, बाजरा
Ans-भिवानी
Q.-मक्का, हरड़
Ans-पंचकूला
Q.-आम
Ans-अम्बाला, करनाल
Q.-प्याज
Ans-अम्बाला
Q.- शकरकंद, अंगूर
Ans-कुरुक्षेत्र
Q.- केला, सेब
Ans-फतेहाबाद
Q.- खट्टे फलों
Ans-सिरसा
Q.-हल्दी
Ans-अम्बाला
Q.- खुम्भी, मशरूम, सीताफल
Ans-सोनीपत
Q.-धान का कटोरा कहा जाता है
Ans- करनाल
Q.- गेहूँ का कटोरा कहलाता है
Ans-सिरसा
Q.-फलों में राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans- आम
Q.- मसालों में राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans- हल्दी का
Q.-सब्जियों में राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans- आलू का
Q.- फूलों में राज्य में सर्वाधिक उत्पादन होता है
Ans- ग्लेडियोलस
Q.-बटन मशरूम के उत्पादन में हरियाणा का देश में स्थान है
Ans- प्रथम
Q.- फलों से सम्बन्धित मंजियारा परियोजना सिरसा में किस देश
के सहयोग से प्रारम्भ की गई है
Ans- इजराइल
Q.- सर्वाधिक कृषि यंत्रों का निर्माण राज्य के किस जिले में होता
है
Ans- फरीदाबाद
Q.- सर्वाधिक टैक्टरों का निर्माण राज्य में
Ans- फरीदाबाद (राज्य में निर्मित प्रथम टैक्टर ऐस्कोर्ट)
Q.-फसल निकालने के बाद राज्य में कुछ अनाज अलग से
लड़कियों के लिए रखा जाता है इसे कहते हैं
Ans-सावड़ी
Q.-आषादी फसल
Ans-रबी
Q.-सावणी फसल
Ans-खरीफ
Q.-कृषि में प्रदान किया जाने वाला राज्य का सबसे
बड़ा पुरस्कार है
Ans- ताऊ देवीलाल पुरस्कार