फसल और वन

Q. – हरियाणा में किस जिले में वन्यीकरण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है?
(a)हिसार
(b)भिवानी
(c)जींद
(d)कुरुक्षेत्र
. .
Answer – कुरुक्षेत्र
Q. – वनों की रक्षा के लिए चलाए गये कार्यक्रम का क्या नाम है?
(a)वृक्ष बचाओ
(b)पर्यावरण सुरक्षा
(c)एक बच्चा एक पेड़
(d)ये सभी
. .
Answer – एक बच्चा एक पेड़
Q. – हरियाणा राज्य के भोगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत पर वृक्ष आवरण है?
(a)2.90%
(b)2.75%
(c)1.76%
(d)4.44%
. .
Answer – 2.90%
Q.- इंडिया स्टेट ऑफ़ फोरेस्ट रिपोर्ट 2013 के अनुसार हरियाणा में वन आवरण कितने वर्ग किलोमीटर है?
(a)1456 वर्ग किलोमीटर
(b)1560 वर्ग किलोमीटर
(c)1570 वर्ग किलोमीटर
(d)1586 वर्ग किलोमीटर
. .
Answer – 1586 वर्ग किलोमीटर
Q.- हरियाणा में ग्रिनिग ऑफ़ हरियाणा नामक वृक्षारोपण व्यापकयोजना कब शुरू की गई?
(a)1985-86 में
(b)1986-87
(c)1990-91
(d)1989-90
. .
Answer – 1989-90
Q. – हरियाणा राज्य सरकार ने राज्य वन निति का स्वरूप तेयार किस वर्ष किया?
(a)2000 में
(b)2006 में
(c)2003 में
(d)2010 में
. .
Answer – 2006 में
Q. – राज्य के किस जिले में सर्वाधिक वन–क्षेत्र पाए जाते है?
(a)गुडगाँव
(b)भिवानी
(c)यमुनानगर
(d)पंचकुला
. .
Answer – पंचकुला
Q. – निम्न में से राज्य में सबसे कम प्रतिशत वन क्षेत्र किस जिले में पाए जाते है?
(a)पानीपत
(b)फतेहाबाद
(c)सोनीपत
(d)हिसार
. .
Answer – फतेहाबाद
Q. – निम्न में से हरियाणा के किस जिले में अधिकतम वन क्षेत्र उपलब्ध है?
(a)यमुनानगर
(b)हिसार
(c)रोहतक
(d)जींद
. .
Answer – यमुनानगर
Q. – हरियाणा में कुल वन क्षेत्र उसके भोगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत है?
(a)2.60%
(b)4.60%
(c)3.9%
(d)5.30%
. .
Answer – 3.9%
Q. – गुलाब का फुल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहा होती है?
(a)चंडीगढ़
(b)गुरुग्राम
(c)नई दिल्ली
(d)फरीदाबाद
. .
Answer – चंडीगढ़
Q. – हरियाणा में किस स्थान पर अंतर्राष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी विकसित की जा रही है?
(a)मानेसर
(b)मंजीयाना
(c)घरोंदा
(d)ग्न्नोर , सोनीपत
. .
Answer – ग्न्नोर , सोनीपत
Q. – राज्य में सेन्टर ऑफ़ एक्सिलेस फॉर वेजिटेबल्स स्थित है?
(a)घरोंदा (करनाल )
(b)मंजीयाना (सिरसा )
(c)बल्लभगढ़ (फरीदाबाद)
(d)रोहेल (रोहतक)
. .
Answer – घरोंदा (करनाल )
Q. – राज्य के सर्वाधिक क्षेत्र में किस सब्जी की खेती की जाती है?
(a)आलू
(b)मटर
(c)बैंगन
(d)फूलगोभी
. .
Answer – आलू
Q. – राज्य में गुलाब की खेती प्रमुखतया किस / किन जिलो में की जाती है?
(a)पानीपत
(b)सोनीपत
(c)कैथल
(d)ये सभी
. .
Answer – ये सभी
Q. – हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फुल की खेती की जाती है?
(a)गुलाब
(b)गेंदा
(c)रजनीगन्धा
(d)ग्लेडीयोलस
. .