हरियाणा का परिवहन

Q.-राज्य में परिवहन का राष्ट्रीयकरण किया गया
Ans.- 1972
Q.-राज्य में पक्की सड़कों का सर्वाधिक घनत्व
Ans.- अम्बाला
Q.-राज्य में सड़कों का सबसे कम घनत्व
Ans.- जींद
Q.-सड़कों का सर्वाधिक क्षेत्रफल लम्बाई में
Ans.- भिवानी
Q.- सड़कों का सबसे कम क्षेत्रफल लम्बाई
Ans.- पंचकूला व फरीदाबाद 522 वर्ग कि.मी.
Q.-राज्य का सर्वाधिक कच्ची सड़कों वाला जिला
Ans.- सिरसा
Q.-राज्य का सर्वाधिक पक्की सड़कों वाला जिला
Ans.- अम्बाला
Q.- हरियाणा में चलने वाली CNG बस कहलाती है
Ans.- हरियाणा उदय प्रथम चलाई गई
गुरुग्राम से दिल्ली
Q.- हरियाणा में चलने वाली वातानुकूलित बस कहलाती है
Ans.- सारथी वाल्वो प्रथम चलाई गई
दिल्ली से चण्डीगढ़ व गुरुग्राम
Q.- हरियाणा की साधारण बस कहलाती है
Ans.- हरियाणा गौरव व हरियाणा शक्ति
Q.- राज्य में कुल बस डिपो
Ans.- 24
Q.-राज्य में सब बस डिपो
Ans.- 13
Q.-राज्य में कुल बस स्टैण्ड
Ans.- 97
Q.-राज्य का प्रथम बस अड्डा
Ans.- अम्बाला (1950)
Q.-राज्य का सबसे बड़ा बस अड्डा
Ans.-झज्जर
Q.-राज्य में निर्मित आधुनिक बस अड्डा
Ans.- करनाल
Q.-राज्य में भारी वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र
Ans.-मुरथल (सोनीपत)
Q.-राज्य में वाहन निरीक्षण व प्रमाणन केन्द्र
Ans.- रोहतक
Q.- एकमात्र ऐसा जिला जहां से कोई राष्ट्रीय राजमार्ग नहीं
गुजरता
Ans.- महेन्द्रगढ़
Q.-राज्य की प्रथम महिला प्राइवेट बस ड्राईवर
Ans.- पंकज चौधरी, नैना खेड़ा (सिरसा)
Q.-राज्य की प्रथम महिला बस कंडैक्टर
Ans.- शर्मिला (रेवाड़ी)
Q.-हरियाणा में जी.टी. रोड पर कुल कोस मीनारों की संख्या
Ans.-88 (निर्माण Ans.-शेरशाहसूरी, दूरी.-2 मील)
Q.-सबसे प्राचीन कोस मीनार
Ans.- कोहाण्ड, करनाल
Q.-राज्य में कितनी टिकटों पर मासिक पास है
Ans.- 10
Q.- हरियाणा की प्रथम ग्रीन रोड
Ans.- पटौदी, गुरुग्राम
Q.- हरियाणा का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग
Ans.- NH-9, 286 कि.मी. (सिरसा–फतेहाबाद.-डबवाली–
हिसार–हांसी.-रोहतक.-बहादुरगढ़)
Q.- सबसे छोटा राष्ट्रीय मार्ग
Ans.- NH.-64(मात्र 5 कि.मी.)
Q.- सर्वाधिक जिलों से गुजरने वाला हरियाणा का राष्ट्रीय
राजमार्ग – NH.-9 व NH.-52
Q.- सबसे छोटा राजकीय राजमार्ग
Ans.- SH.-64 (जगाधरी से पोटा, मात्र 5 कि.मी.)
Q.- राज्य का सबसे बड़ा राजकीय राजमार्ग
Ans.- SH-17 (निजामपुर से मुणक, 200 कि.मी.)
Q.- राज्य में कुल नेशनल हाइवे की संख्या
Ans.- 26
Q.- राज्य में कुल स्टेट हाइवे की संख्या
Ans.- 32
Q.- राष्ट्रीय राजमार्गों का हरियाणा में %
Ans.- 12%
Q.-16 लेन का सबसे छोटा व चौड़ा मात्र 3 कि.मी. का राष्ट्रीय
राजमार्ग
Ans.- गुरुग्राम
Q.-प्रदेश का प्रथम ट्रैफिक मुख्यालय स्थापित किया गया है
Ans.- करनाल
Q.- हरियाणा का प्रथम व्यक्ति जो केन्द्र सरकार में
परिवहन मंत्री बना
Ans.- 1984 चौ. बंशीलाल
Q.- के.एम.पी. (कुण्डली–मानेसर.-पलवल) एक्सप्रेस वे की
कुल लम्बाई
Ans.- 135.65 कि.मी.
Q.-अन्य नाम
Ans.- वैस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे
Q.-राज्य में कुल एक्सप्रेस वे हैं
Ans.- 11(राष्ट्रीय – 3,अन्य – 8)
Q.- दिल्ली.-मुम्बई इंडस्ट्रीयल कॉरीडोर (DIMC) राज्य के कुल
कितने जिलों से गुजरता है
Ans.- 13 जिलों से
नोट: DIMC के अंतर्गत राज्य का 66% भाग आता है।
Q.- तीन इग्लैंड कंटेनर डिपो की स्थापना
Ans.-फरीदाबाद,पानीपत, रेवाड़ी
Q.-उत्तरी भारत का एकमात्र स्काइवे है
Ans.- दिल्ली से फरीदाबाद
Q.-राज्य के किस जिले में बिजली की बसें चलाई जाएंगी
Ans.-गुरुग्राम (मदद करने वाला देश पोलैण्ड)
Q.-हरियाणा में सी.एन.जी. व बिजली की बसों का निर्माण होता
है
Ans.- बल्लभगढ़
Q.-हरियाणा का प्रथम ड्राइविंग स्कूल खोला गया है
Ans.- करनाल
Q.-राज्य के किस शहर में H, गैस से चलने वाली बस का
परिक्षण किया गया है
Ans.- फरीदाबाद
Q.-एशिया का सबसे बड़ा 32 लेन का टोल प्लाजा स्थित है
Ans.-गुरुग्राम (NH.-8 पर, द्वारका एक्सप्रेस वे पर)
Q.-इसका अन्य नाम है
Ans.- उत्तरी परिधीय रोड
Q.-देश की प्रथम पेड टैक्सी सेवा मेट्रिनो प्रारम्भ की गई है
Ans.-गुरुग्राम