हरियाणा की हवेलिया

Q.-हवेलियों का शहर
Ans – फतेहाबाद
Q.-राज्य की सबसे पुरानी हवेली
Ans – फिरोजशाह तुगलक की हवेली (फतेहाबाद)
Q.- बुढिया की हवेली
Ans – यमुनानगर
Q.-गुजरी महल
Ans – हिसार
Q.- लोधी डायनेस्टी
Ans – सोहना (गुरुग्राम)
Q.-बलवान केदड़ी हवेली
Ans – होडल (पलवल)
Q.- गंगाराम की हवेली
Ans – अम्बाला
Q.- सिक्खों की हवेली
Ans – गुरुग्राम
Q.- हवेली ऑफ उदयवीर
Ans – गुरुग्राम
Q.-बाग वाली कोठी
Ans – झज्जर
Q.- चौधरी कांशीराम की हवेली
Ans – पलवल
Q.- हेमू की हवेली
Ans – रेवाड़ी
Q.- रानी की ड्योढ़ी
Ans – रेवाड़ी
Q.- व्हाइट पैलेस
Ans – पटौदी
Q.- प्रेम निवास/नीली कोठी
Ans – रोहतक
Q.- काबुली बाग ईमारत
Ans – पानीपत
Q.- खिज्र खां का मकबरा
Ans –सोनीपत
Q.- रानी का महल
Ans – बल्लभगढ़
Q.- जॉर्ज थॉमस की कोठी
Ans – हिसार
Q.- एडम्स व अक्टरलोनी हाउस
Ans – करनाल
Q.-बाबा हीरालाल की हवेली
Ans – रोहतक
Q.- सेठ नरसिंह की हवेली
Ans – रोहतक
Q.-द्वारका व जोगी सेठ की हवेली
Ans –डिघल (झज्जर)
Q.- प्रेम निवास / नीली कोठी
Ans – सर छोटूराम के आवास का नाम है।
Q.- सेठ जयराम दास की हवेली
Ans –भिवानी
नोटः इस हवेली का निर्माण 1853 में किया गया था। इस
हवेली में लालकिले के दरवाजे उतारकर लगाए गए थे।
जो उस दौरान वायसराय लार्ड डलहौजी ने सेठ को
मित्रता के कारण प्रदान किए थे।
Q.- सेठ छाजूराम की हवेली
Ans – अलखपुरा, भिवानी
Q.- जार्ज थामस की कोठी
Ans – अब जहाजगढ़ संग्रहालय के नाम से प्रसिद्ध है।
Q.- चनेटी का स्तूप राज्य की सबसे प्राचीन ईमारत है जो अकबरी स्टाईल के नाम से प्रसिद्ध है,
Ans- जो सुध जगाधरी में स्थित है।
Q.- एडम्स व अक्टरलोनी हाउस का निर्माण करनाल में अंग्रेजों
द्वारा करवाया गया था।
Q.- बुडियां हवेली की नींव बाबर द्वारा रखी गई थी।
Q.-ताजमहल की हुबहू नकल शेख चिली का मकबरा थानेसर
में स्थित है।
Q.- दिल्ली के लाल किले की हुबहु नकल से बनी ईमारत
शीशमहल
Ans – फर्रुखनगर में स्थित है।
Q.- कुतुबमीनार दिल्ली की हुबहु नकल से बनी मस्जिद काजी
की मस्जिद रोहतक में स्थित है।
Q.- शेखचिली के मकबरे को डेविड रॉस ने ताजमहल के बाद
सबसे सुन्दर ईमारत बताया है।
Q.- राजा नाहर सिंह की हवेली में बल्लभगढ़ में कार्तिक
सांस्कृतिक उत्सव का आयोजन किया जाता है।
Q.-आर्कियोलोजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया द्वारा राज्य की कुल
23 स्मारको/इमारतों को संरक्षित किया गया है।
Q.- राज्य में सर्वाधिक 4 संरक्षित ईमारतों की संख्या नारनौल में
है।
Q.-राज्य की सबसे प्राचीन मुगल कालीन ईमारत है
Ans – काबुली बाग मस्जिद (पानीपत), बाबर द्वारा निर्मित
Q.- डेविस रॉस ने इसे मुगल वास्तुकला की सर्वोत्तम सुन्दर
कलाकृति बताया है।
Q.- हरियाणा में सबसे बड़ा मुगलकालीन स्मारक रायमुकन्द
दास का छता है।
Ans- यह राज्य के नारनौल में स्थित है।