हरियाणा में चित्रकला

Q.-राज्य की सर्वाधिक प्राचीन चित्रकला
Ans.- सीसवाल चित्रकला
Q.-राज्य में चित्रकला का सर्वाधिक विकास किस शताब्दी में
हुआ
Ans.- 18वीं शताब्दी
Q.-राज्य में चित्रकला में सर्वाधिक गिरावट आई है
Ans.- वैदिक काल
Q.-राज्य में चित्रकला का सर्वाधिक विकास किसके शासन
काल में हुआ है
Ans.- रावो के शासन काल में
Q.-राज्य के किस जिले में चित्रकला का सर्वाधिक विकास हुआ
है
Ans.-रेवाड़ी
Q.-राज्य में सातवीं सदी का एक शासक जो खुद एक कुशल
चित्रकार था
Ans.-राजा हर्षवर्धन
Q.-राज्य में रेवाड़ी उप.-स्कूल की चित्रकला का विषय है
Ans.- भगवान श्री कृष्ण
Q.- बर्तनों पर फूल.-पत्तियों के चित्र बने हुए किस सभ्यता की
विशेषता है
Ans.- सिन्धुघाटी सभ्यता
Q.- काले मृदभाण्डो पर टेड़ी मेड़ी रेखाओं व खड़ी रेखाओं का
प्रयोग किया गया है
Ans.-सिन्धुघाटी सभ्यता के चित्रों में
Q.-काले मृदभाण्डो पर सफेद रंग के चित्र किस सभ्यता की
विशेषता हैं
Ans.-सीसवाल सभ्यता
Q.-राज्य में रेवाड़ी उप.-स्कूल चित्रकला कहाँ की एक शाखा है
Ans.-आमेर जयपुर
Q.-रेवाड़ी के चित्रकारों द्वारा चित्रित भागवत पुराण की दो
पाण्डुलिपियाँ रखी गई है
Ans.-कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में
Q.-आल्हा के गीतों का चित्रण किया है
Ans.- जगनिक भाट ने
Q.-राज्य के प्राचीन सिक्कों पर चित्रण
1) गुप्त सिक्कों पर
Ans.- मयूर पर बैठेकार्तिकेय के चित्र
2) अग्रेय सिक्कों
Ans.- वृक्ष,बैल,सिंह तथा देवी के चित्र
3) कुणिन्द सिक्कों
Ans.- लक्ष्मी,मृगवत्रिशुलधारी शिव
4) यौधेयगण के सिक्कों
Ans.- कार्तिकेय का
Q.-राज्य में कहाँ से प्राप्त एक मुद्रा पर एक विचित्र पशु का चित्र मिला है जिसका धड़ शेर की तरह व सींग बैल की तरह है Ans.- वनवाली, फतेहाबाद
Q.-चित्रित मृदभाण्ड किस काल की विशेषता है
Ans.- वैदिक काल
Q.-राज्य में राजपूत शैली चित्रकला का विषय
Ans.- (1) रामायण, (2) महाभारत,(3) कृष्ण का जीवन
Q.-गोबर व मिट्टी से बनी चित्रकला
Ans.- सांझी