हरियाणा में मूर्तिकला

Q.-राज्य में मूर्तिकला का सर्वाधिक विकास हुआ है
Ans.-गुप्तकाल
Q.-राज्य में मिली सबसे प्राचीन मूर्तियाँ हैं
Ans.- यक्ष व यक्षिणी की मूर्तियाँ
Q.-राज्य के किस गांव से सर्वाधिक मूर्तियाँ मिली हैं
Ans.- किलोई (रोहतक)
Q.-राज्य में दूसरी मिली सर्वाधिक मूर्तियाँ हैं
Ans.- गुर्जर, प्रतिहार
Q.- राज्य में तालाबों, कुओं व पोखरों के किनारे मिली
सर्वाधिक मूर्तियाँ है
Ans.-यक्ष व यक्षिणी की मूर्तियाँ
Q.-हरियाणा में प्राचीन काल में अराधकों की रक्षक होती थी
Ans.- यक्ष व यक्षिणियों की मूर्तियाँ
Q.-राज्य में यक्ष व यक्षिणी की मूर्तियाँ मिली हैं
Ans.- पलवल, भदास, हथीन व फरीदाबाद से
Q.-राज्य में सूर्य देव की मूर्ति मिली है
Ans.- अग्रोहा (हिसार)
Q.-राज्य में सूर्य स्तम्भ पर बनी मूर्ति मिली है
Ans.- अमीन (थानेसर)
Q.-राज्य में शेष–शैय्या पर लेटे विष्णु भगवान की मूर्ति मिली है
Ans.- फिजिलपुर, सोनीपत
Q.-राज्य में महात्मा बुद्ध की मूर्ति मिली है
Ans.- ब्राह्मणवास (रोहतक), नौरंगाबाद(भिवानी)
Q.- राज्य में विष्णु भगवान की मूर्ति मिली है
Ans.- मोहनवाड़ी (झज्जर)
Q.-राज्य की मूर्तियों पर किस कला का सर्वाधिक प्रभाव है
Ans.- मथुरा कलाका
Q.- किस काल की मूर्तियाँ राज्य में सभी स्थानों (पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई है)
Ans.- गुर्जर प्रतिहार काल की
Q.- यक्ष.-यक्षिणियों की मूर्तियों का निर्माण किस
चीज से हुआ है
Ans.-लाल पत्थर
Q.-राज्य में लाल पत्थर से बनी शिव की प्रतिमा प्राप्त हुई है Ans.- हरनौल
Q.-राज्य से प्राप्त देवी–देवताओं की मूर्तियों पर किस कला का
प्रभाव है
Ans.- गान्धार कला, मथुरा कला व द्रविड़ कला का
Q.- रोहतक से प्राप्त गुप्तकालिन मुद्राओं पर किसका चित्र
अंकित है
Ans.- कार्तिकेय
Q.-राज्य से प्राप्त वह मूर्ति जिसमें कई संगीतकार एक बैलगाड़ी
में बैठे जा रहे हैं, कहाँ से प्राप्त हुई है
Ans.- सुध (जगाधरी), यमुनानगर
Q.-त्रिविक्रम विष्णु की मूर्ति मिली है
Ans.- सीवन, कैथल
Q.- आदि शिव व उसके वाहन नन्दी की राज्य में मूर्ति मिली है Ans.- सोनीपत
Q.-भगवान बलराम की मूर्ति मिली है
Ans.- अस्थल बोहर (रोहतक)
Q.- सभी धर्मों की मूर्तियों का संग्राहलय है
Ans.- आध्यात्मिक संग्राहलय पानीपत
Q.-अन्ना हजारे की मूर्ति में स्थापित की गई है
Ans.- गुरुग्राम
Q.-सर छोटूराम की मूर्ति राज्य में स्थापित की गई है
Ans.- गढ़ी सांपला (रोहतक)
Q.-राज्य में हिन्दू मूर्तियों व मंदिरों को नष्ट करने वाला शासक Ans.- फिरोजशाह तुगलक
Q.-राज्य में भगवान विष्णु के 8वीं व 11वीं शताब्दी के वामन
अवतार की मूर्तियाँ कहाँ मिली है
Ans.- तोशामकी पहाड़ी
Q.-राज्य में मूर्तिकला का सर्वाधिक ह्रास हुआ है
Ans.- मध्यकाल में
Q.-शिव भगवान की सर्वाधिक मूर्तियां राज्य में मिली हैं
Ans.- किलोई गांव,रोहतक
Q.- शिव भगवान की दूसरी सर्वाधिक मूर्तियां राज्य में मिली हैं
Ans.- बेरी,झज्जर