हरियाणा में 1857 की क्रांति

Q.-1857 की क्रांति की हरियाणा में शुरूआत
Ans.- 10 मई, 1857 (अम्बाला)
Q.-1857 की क्रांति में हरियाणा का केंद्र बिन्दू था
Ans.- अम्बाला
Q.-हरियाणा में 1857 की क्रांति को दिया गया नाम था
Ans.- चौदह की साल (क्योंकि उस दौरान विक्रम संवत 1914 था)
Q.- हरियाणा में ‘चौदह की साल‘ मुहावरा का अर्थ होता है
Ans.- सता की अवहेलना
Q.-1857 की क्रांति में अंग्रेजों द्वारा सबसे पहले फांसी दी गई थी
Ans.- झज्जर के नवाब अब्दुल रहमान खान को
Q.-1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों द्वारा सबसे अन्त में फांसी दी गई थी
Ans.- बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंहको
Q.-1857 की क्रांति में अंग्रेजों का सर्वाधिक सहयोग करने वाली
रियासत थी
Ans.- तावडुरियासत
Q.-1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेज सेनापति ऐनसन को कहाँ
मारा गया था
Ans.- पानीपत
Q.-1857 की क्रांति से पहले हरियाणा कहाँ का हिस्सा था
Ans.- उत्तर प्रदेश का
Q.-1857 की क्रांति के बाद हरियाणा को किस राज्य में मिला
दिया था
Ans.-पंजाब
Q.-1857 की क्रांति में रेवाड़ी शासक राव तुलाराम ने कहाँ जा
कर शरण ली थी
Ans.- अफगानिस्तान
Q.-1857 की क्रांति में अधिकतर सैनिक राज्य के किन–किन जिलों के थे
Ans.-हिसार, गुरुग्राम व रोहतक
Q.-1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेज सेनापति हडसन किस किले
को देखकर चकित हो गया था
Ans.- महेन्द्रगढ़ का किला
Q.-1857 की क्रांति के समय हरियाणा का कौन वीर सेनानी मेरठ का नायब कोतवाल था
Ans.- रावकृष्णगोपाल
Q.-1857 की क्रांति में हांसी के किन लोगों को फांसी दी गई थी
Ans.-(1) मुनीर बेग, (2) लाला हुकमचंद
Q.-1857 के शहीदों के सम्मान में कहाँ 22 एकड़ में शहीदी
स्मारक बनाया गया है
Ans.-अम्बाला
Q.-1857 की क्रांति में किस राजा को उसके जन्मदिन पर फांसी
दी गई थी
Ans.- राजा नाहर सिंह(9 जनवरी, 1858)
Q.-झज्जर के नवाब अब्दुल रहमान खां को फांसी दी गई थी Ans.- 23 सितम्बर, 1857
Q.-फर्रूखनगर के नवाब अहमद अली खां को फांसी दी गई थी
Ans.- 3 जनवरी, 1858
Q.-झज्जर नवाब अब्दुल रहमान खान, फर्रूखनगर नवाब अहमद अली व बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह को कहाँ फांसी दी गई थी
Ans.- चांदनी चौक (नई दिल्ली)
Q.- झज्जर नवाब, बल्लभगढ़ और फर्रूखनगर के नवाबों का
फांसी देने वाले शैन्य आयोग का अध्यक्ष कौन था तथा उस
दौरान जनरल कौन था
Ans.- चैम्बरलैन, जनरल– शावर्ज
Q.- झज्जर, बल्लभगढ़ व फर्रुखनगर के नवाबों को फांसी दिये
जाने का विवरण किस पत्रिका में मिलता है
Ans.- चांद पत्रिका (नवम्बर 1928 के फांसी अंक)
Q.-चांद पत्रिका का लेखक
Ans.-विशम्भरनाथ कौशिक (अम्बाला)
Q.-1857 की क्रांति में दक्षिणी हरियाणा में अंग्रेजों का साथ किस रियासत ने दिया था
Ans.- जयपुर रियासत
Q.-1857 की क्रांति में पश्चिमी हरियाणा में अंग्रजो का साथ
किस रियासत ने दिया था
Ans.- बीकानेर रियासत
Q.-1857 की क्रांति में जनरल कोटलैण्ड की सेना जब हिसार व
सिरसा की तरफ जा रही थी तो रास्ते में मुकाबला किसने किया था
Ans.- नूर मौहम्मदखांने
Q.-1857 की क्रांति के दौरान किस नवाब को लाहौर में फांसी दी
गई थी
Ans.- बहादुरगढ़ के नवाब बहादुर जंगखा
Q.-1857 की क्रांति के दौरान अंग्रेजों का साथ देने वाली प्रमुख
रियासते
Ans.- तावडु, पटौदी, दुजाना, लोहारू, छछरौली, सांपला, कुंजपुराव करनाल व जींद
Q.-1857 की क्रांति में अग्रेजों के प्रमुख सहयोगी
Q.-लुहारू
Ans.- अमीनुद्दीन खां
Q.-दुजाना
Ans.- डुडे खां
Q.-करनाल
Ans.-अहमद अली खां
Q.-सांपला
Ans.-मिर्जा इलाही बक्स खां
Q.-पटौदी
Ans.-शोभासिंह
Q.-पटोदी
Ans.-तफी अली खां
Q.-1857 की क्रांति में हरियाणा के नेता
Q.-मेवात
Ans.- सद्दरूद्दीन (किसान नेता)
Q.-बल्लभगढ़
Ans.- राजा नाहर सिंह
Q.-फर्रुखनगर
Ans.- नवाब अहमद अली खां
Q.-झज्जर
Ans.- नवाब अब्दुल रहमान खां
Q.-रेवाड़ी
Ans.- राव तुलाराम
Q.-फरीदाबाद
Ans.- धानूसिंह(किसान नेता)
Q.-पानीपत
Ans.- इमाम अली कलन्दर
Q.-रांनिया / सिरसा
Ans.- नूर मौहम्मद खां
Q.-हिसार
Ans.- शाहजादा मुहम्मद आजम
Q.-हांसी
Ans.- हुकुमचंद (सरकारी कर्मचारी)
Q.-पलवल
Ans.- गफूर अली (व्यापरीनेता)
Q.-भटू
Ans.- मौहम्मद आजिम
Q.-1857 की क्रांति के दौरान हरियाणा से लगती रियासते हैं Ans.- नाभा व पटियाला
Q.-हरियाणा की किस रियासत के पटियाला की रियासत के साथ
सम्बध थे
Ans.-जींद रियासत
Q.- जींद रियासत के किस रियासत के साथ कभी भी पारिवारिक
सम्बन्ध अच्छे नहीं रहे
Ans.-नाभा रियासत
Q.- हरियाणा शहीदी दिवस मनाया जाता है
Ans.-23 सितम्बर
Q.-महेन्द्रगढ़ की स्थापना
Ans.- 1861, पटियाला के राजा नरेन्द्र सिंह के पुत्र महेन्द्र सिंह के नाम पर की गई
Q.- भूतेश्वर मंदिर का निर्माण
Ans.- 1864.-1887 (जींद के राजा रूघवीर सिंह द्वारा)
Q.- प्रथम रेल लाईन की स्थापना
Ans.- 1873 (अंग्रेजों द्वारा दिल्ली से रेवाड़ी के बीच)
Q.-राज्य में प्रथम गौ शाला की स्थापना
Ans.- 24 दिसम्बर, 1878
(स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा)
Q.-आर्य समाज की हरियाणा में प्रथम शाखा
Ans.- 1880 (स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा)
Q.- अंग्रेजों द्वारा रेवाड़ी.-भटिंडा रेल लाईन का निर्माण
Ans.- 1881 (चालू.-1883)
Q.- महर्षि दयानन्द सरस्वती जी प्रथम बार हरियाणा आये
Ans.- 17 जुलाई, 1878 अम्बाला
Q.-कांग्रेस की प्रथम शाखा
Ans.-1886,अम्बाला
Q.-संस्थापक
Ans.- राय बहादुर मुरलीधर
Q.- सनातन धर्म की प्रथम शाखा
Ans.- 1886,झज्जर
Q.- हरियाणा में कांग्रेस की पहली जनसभा 12 अक्टूबर,
1888 (रोहतक) अध्यक्ष
Ans.- तुर्राबाज खां
Q.-खैर.-संदेश उर्दू साप्ताहिक समाचार
Ans.-पत्र का प्रकाशन 1889,राय बहादुर लाला मुरलीधर
Q.-1893 में अंग्रेजों द्वारा भिवानी नहर का निर्माण करवाया गया। मुरलीधर को रायबहादुर की उपाधि अंग्रेजों द्वारा
Ans.- 1898
Q.-अंग्रेजों द्वारा मुरलीधर को केसर–ए–हिन्द की उपाधि प्रदान
की गई
Ans.-1904
Q.-1907 में लाला लाजपत राय द्वारा राज्य स्तरीय स्वदेशी
आन्दोलन शुरू हुआ
Ans.- हिसार में
Q.-लाला लाजपत राय को देश से निकाला
Ans.- 9 मई, 1907(वायसराय.-मिन्टो)
Q.- आदेश दिया उप–राज्यपाल डेंजिल इब्टसन (पंजाब) ने
लोहारू रियासत की स्थापना
Ans.- 1903 नवाब अहमद बक्स खां
Q.- अंतिम नवाव
Ans.- 1947 नवाब अमीउद्दीन खान
Q.- अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेजों द्वारा शम्मुअ उलेमा की
उपाधि प्रदान की गई
Ans.- 1904
Q.-अंग्रेजों द्वारा शादीलाल को रायबहादुर की उपाधि प्रदान की
गई
Ans.-1909
Q.-सर छोटूराम की सेठ छाजूराम द्वारा आर्थिक सहायता की गई
Ans.-1903
Q.-भाखड़ा डैम की स्थापना
Ans.- 1908
Q.-अम्बाला के उपायुक्त के बंगले पर बम रखा गया
Ans.- 29 दिसम्बर, 1909
Q.-मार्ले मिण्टो सुधार
Ans.- 1909, (विरोध में शिव शम्मु का चिट्टा .- बालमुकुन्द गुप्त द्वारा)
Q.- नेस्ले उद्योग
Ans.- समालखा, 1912