Science Important One Liner Question In Hindi
🏆. सामान्य मनुष्य का रक्त दाब होता है – 120/80
🏆. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है – थायराॅक्सिन एवं एड्रीनेलिन
🏆. वृक्क की कार्यात्मक ईकाई है – नेफ्रॉन
🏆. रक्त को छानकर शुध्द बनाना कार्य है – किडनी का
🏆. कान में हड्डीयों की संख्या होती है – 6
🏆. कपांल में हड्डीयों की संख्या होती है – 8
🏆. “मास्टर ग्रंथि” कहा जाता है – पीयूष ग्रंथि को
🏆. मनुष्य में बोनापन होता है – STH हार्मोन की कमी से
🏆. थाइराॅक्सिन हार्मोन निकलता है – अलटु ग्रंथि से
🏆. शरीर आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है – घेंघा
🏆. बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास अवरुद्ध होता है – थायराॅक्सिन हार्मोन की कमी से
🏆. शरीर में आक्सीजन का परिवहन होता है – हीमोग्लोबिन द्वारा
🏆. रक्त का रंग लाल होता है – हीमोग्लोबिन के कारण
🏆. “हाइड्रोफोबिया” रोग होता है – कुत्ता के काटने से
🏆. काला हीरा किसे कहते है – कार्बोनेडो को
🏆. काला शीशा किसे कहते है – ग्रेफाइट को
🏆. जीवन रक्षक हार्मोन किसे कहते है – एड्रीनेलिन हार्मोन को
🏆. “आत्म हत्या” की थैली किसे कहते है – लाइसोसोम को
🏆. द्रवित पेट्रोलियम गैस होती है – ब्यूटेन तथा प्रोपेन का मिश्रण
🏆. “प्रोटीन की फैक्ट्री” किसे कहते है – राइबोसोम को